scriptनहीं मिली विशेष मद की राशि, विकास कार्य शुरू होने की राह देख रहे वार्डवासी | Patrika News
नरसिंहपुर

नहीं मिली विशेष मद की राशि, विकास कार्य शुरू होने की राह देख रहे वार्डवासी

बताया जाता है कि अधोसंरचना विकास फेज-4 के तहत नगर के 14 वार्डो में रोड-नाली का कार्य कराने पांच करोड़ रुपए की राशि मिल चुकी है। कार्यो की शुरूआत भी हो गई है, लेकिन निकाय की जो कार्ययोजना दूसरे चरण में शेष 14 वार्डो के लिए राशि प्रदान करने की थी उस पर अब तक कार्य शुरू होने की उम्मीद नहीं बढ़ी है। क्योंकि शासन ने निकाय के मांग पत्र पर राशि आवंटन के लिए कार्रवाई नहीं की है।

नरसिंहपुरMar 03, 2025 / 05:43 pm

brajesh tiwari

नरसिंहपुर. नगरीय क्षेत्र के 28 में से करीब 14 वार्डों में रोड-नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए विशेष मद की राशि का इंतजार लंबा हो रहा है। नगरपालिका ने कई महीनों पहले शासन को करीब पांच करोड रुपए की राशि प्रदान करने मांग पत्र तो भेजा है, लेकिन अब तक राशि नहीं आ सकी है। जिससे संबंधित वार्डो में लंबे समय से विकास कार्य बाधित हैं, जबकि जिन वार्डो में अधोसंरचना विकास फेज-4 के तहत कार्य कराने राशि स्वीकृत होकर कार्य शुरू हुए हैं वह भी आधे-अधूरे हैं, जबकि कार्यों की शुरूआत हुए करीब एक माह बीत चुका है।
बताया जाता है कि अधोसंरचना विकास फेज-4 के तहत नगर के 14 वार्डो में रोड-नाली का कार्य कराने पांच करोड़ रुपए की राशि मिल चुकी है। कार्यो की शुरूआत भी हो गई है, लेकिन निकाय की जो कार्ययोजना दूसरे चरण में शेष 14 वार्डो के लिए राशि प्रदान करने की थी उस पर अब तक कार्य शुरू होने की उम्मीद नहीं बढ़ी है। क्योंकि शासन ने निकाय के मांग पत्र पर राशि आवंटन के लिए कार्रवाई नहीं की है। जिससे विकास कार्यो से वंचित होने वाले 14 वार्डो के पार्षद और नागरिक भी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। निकाय के अनुसार वार्ड क्रमांक 15 से वार्ड क्रमांक 28 के लिए राशि का मंाग पत्र भेजा है ताकि उनमें जरूरी विकास कार्य कराए जा सकें।
इन वार्डों में कार्य की शुरूआत नहीं

राम वार्ड, गांधी वार्ड, बजरंग वार्ड, पटेल वार्ड, इंदिरा वार्ड, आजाद वार्ड, कामथ वार्ड, शास्त्री वार्ड, शंकराचार्य वार्ड, राजीव वार्ड, सुभाष वार्ड, शहीद भगत ङ्क्षसह वार्ड, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड व वीरांगना रानी अवंतीबाई वार्ड।

कार्य न होने से यह परेशानी

अधिकांश वार्डों में रोड खराब हैं, नालियां कहीं कच्ची है तो कहीं संकीर्ण है। गंदे पानी की निकासी सुचारु नहीं हो पाती। कार्य न होने से कई पार्षद निराश हैं। परिषदों की बैठकों में भी कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन कार्य होने की उम्मीद नहीं बढ़ रही है।
&निकाय के वार्ड क्रमांक 15 से 28 में कार्य कराने बीते वर्ष की मांग पत्र जा चुका है। जैसे ही राशि मिलेगी तो कार्य होने लगेंगे। जहां कार्य चल रहे हैं वह शीघ्र पूरे होंगे।
इंजी. प्रमोद ङ्क्षबद्रा,
नगरपालिका नरसिंहपुर

Hindi News / Narsinghpur / नहीं मिली विशेष मद की राशि, विकास कार्य शुरू होने की राह देख रहे वार्डवासी

ट्रेंडिंग वीडियो