शहर के आनंद श्रीवास्तव, देवेंद्र पाठक, शिवशंकर विश्वकर्मा, वैभव श्रीवास्तव आदि नागरिक सिद्ध के झिरना जैसे ऐतिहासिक स्थल को संजोने की मांग कर रहे हैं। उनके अनुसार यदि इस स्थल को व्यवस्थित कर दिया जाए तो इससे यहां आम शहरियों का परिवार समेत आना-जाना बढ़ जाएगा। इस स्थल तक सीधी पहुंच के लिए जो रास्ता है, उसे नाला पार करके जाना पड़ता है। नाले पर अस्थाई पुलिया जरूर है, लेकिन खुले पड़े नाले में गंदगी से बदबू उठती रहती है। नगरपालिका प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
नीलम चौहान, सीएमओ, नगरपालिका नरसिंहपुर