पार्षद सौरभ ठाकुर की मौजूदगी में हुए जनसंवाद में आशा नौरिया, बृजेश कश्यप, वसीम खान, श्याम चौबे, सीमा ठाकुर, दशरथ नौरिया, एजाज खान, संजू नौरिया, सरला मेहरा, संपत नौरिया, मालतीबाई ठाकुर, रश्मि ठाकुर, साधना ठाकुर, कमलाबाई, ङ्क्षप्रसी कहार, अंजना कहार, गीता ठाकुर, सलमा बानो, वंदना, प्रियंका, चैनाबाई, सोनाक्षी ठाकुर सहित अन्य लोगों की सहभगिता रही। सभी ने एक स्वर में वार्ड की प्रमुख समस्याओं को दूर करने कहा।
जनसंवाद में सीएमओ नीलम चौहान के निर्देश पर इंजी. प्रमोद ङ्क्षबद्रा पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्याओं पर कहा कि जहां भी अतिक्रमण है उसे हटाने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे। जहां तक बात सींगरी नदी में बने विवादित पुल की है तो उसके संबंध में प्रकरण भी चल रहा है, क्योंकि वह बिना अनुमति बना है, इस मामले में निकाय सहित अन्य विभागों को भी जबाब देना है। रेस्ट हाउस रोड निर्माण की जहां तक बात है तो पता करते हैं कि रोड का हिस्सा किस विभाग का अधीन है क्योंकि यह रोड रेस्ट हाउस से होकर निकली है। पट्टा या आवास जैसी अन्य योजनाओं का लाभ भी पात्रों को दिलाने निरंतर कार्रवाई होगी।
सौरभ ठाकुर, पार्षद
सुभाष वार्ड
&सींगरी नदी के विकास कार्य के लिए करीब 15 करोड़ का प्रस्ताव बनाया है। जिसमें कार्य होंगे तो जलभराव की समस्या हल हो जाएगी। आवास, पट्टा, रोड की जो समस्या है उसमें कार्य करेंगे। पुल के मामले को दिखवाते हैं।
प्रमोद बिन्द्रा, इंजीनियर
नगरपालिका नरसिंहपुर
&सींगरी नदी की बाढ़ का पानी हर साल बारिश में घरों में घुसता है, नुकसान होता है। नदी में जो एक अवैध पुल बना है उसे नगरपालिका नहीं हटा रही है। वार्ड में अतिक्रमण की समस्या भी लंबे समय से है।
श्याम चौबे, नागरिक
&नदी की चौड़ाई कम होती जा रही है जो नुकसान का कारण बनती है। गहरीकरण कार्य में खानापूर्ति हो जाती है। नदी का कार्य यदि ठीक से हो जाए तो लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी, नुकसान नहीं होगा।
तेजराम मेहरा, नागरिक
&प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिला है। दो-तीन बार आवेदन दिए तो कहा गया कि वह निरस्त हो गए हैं, अब कहा जा रहा है कि फिर से ऑनलाइन आवेदन कर दो।
सरला मेहरा, नागरिक
&पिछले पांच-छह साल से आवास के लिए आवेदन कर रहे हैं, लेकिन अब तक लाभ नहीं मिला है। जिससे गुजर करना मुश्किल हो रही है। कई बार नगरपालिका में जाकर समस्या बता चुके हैं।
सलमा बानो, नागरिक
&रेस्ट हाउस से होकर जो रोड वार्ड में जाती है उसकी हालत खराब है। लोगों का यहीं से आना जाना अधिक होता है। प्रशासन को रोड का कार्य करना चाहिए जिससे आने-जाने में सुविधा मिल सके।
सीमा ठाकुर, नागरिक
&लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता होने के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा है। नगरपालिका में जाकर पता किया तो कहा जा रहा है कि अभी आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं।
प्रीति कहार, छात्रा