scriptएमपी में ‘नर्मदा घाटों’ को जोड़ने के लिए बनेगी सड़क, 7 गांवों से मांगी जाएगी जमीन | A road will be built to connect 'Narmada Ghats' in MP | Patrika News
नर्मदापुरम

एमपी में ‘नर्मदा घाटों’ को जोड़ने के लिए बनेगी सड़क, 7 गांवों से मांगी जाएगी जमीन

Mp news: एमपी रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने इसका काम कंसल्टेंट को सौंपा है। यह अगले महीने तक फाइनल हो जाएगी।

नर्मदापुरमFeb 27, 2025 / 04:09 pm

Astha Awasthi

'Narmada Ghats

‘Narmada Ghats

Mp news: एमपी के नर्मदा तटों को एक परिपथ में जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी परियोजना पर तिलवारा से जमतरा के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। एमपी रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने इसका काम कंसल्टेंट को सौंपा है। वहीं तिलवारा से लहेटाघाट होते हुए भेड़ाघाट तक रिवरफ्रंट के निर्माण पर अभी निर्णय होना बाकी है। जमतरा से लेकर काली घाट, भटौली, जिलहरी, सिद्धघाट, उमाघाट, ग्वारीघाट, खारीघाट होते हुए तिलवारा घाट तक की सड़क के लिए डीपीआर पर काम जारी है।
यह अगले महीने तक फाइनल हो जाएगी। वहीं तिलवारा से लहेटा होते हुए भेड़ाघाट तक के हिस्से में नर्मदा रिवर फ्रंट के निर्माण के लिए विभिन्न संस्थाओं ने प्रस्ताव प्रदेश शासन को भेजा है, जिससे लहेटा होते हुए संगमरमरी वादियों में भेड़ाघाट तक सभी घाटों को संवारा जा सके।

ये है रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट

2018 में बनी योजना

14 किमी बनना था रिवर फ्रंट

9.5 किमी के लिए डीपीआर

4.5 किमी पर निर्णय होना बाकी

30 मीटर चौड़ाई की होगी सड़क
300 मीटर दूर नर्मदा से निर्माण का प्रावधान

2386 एकड़ सरकारी जमीन में होना था निर्माण

07 गांव की जमीन आएगी दायरे में

01 हजार करोड़ के लगभग प्रोजेक्ट के लिए की गई मांग
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

20 मिनट में तय होगी दूरी

रिवर फ्रंट बनने से जमतरा से भेड़ाघाट तक 15 से 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। प्रोजेक्ट के तहत अविकसित घाट संवारे जाएंगे। विकसित घाटों को नए सिरे से बनाया जाएगा।
विशेषज्ञों के अनुसार नर्मदा रिवर फ्रंट के आकार लेने पर महाकाल लोक, अयोध्या की तर्ज पर जबलपुर भी पर्यटन का बड़ा केन्द्र बनेगा। तटवर्ती पौराणिक स्थल एक परिपथ में आ जाएंगे। इससे श्रद्धालुओं के लिए दर्शन-पूजन व तीर्थ यात्रा की राह सुगम होगी।

Hindi News / Narmadapuram / एमपी में ‘नर्मदा घाटों’ को जोड़ने के लिए बनेगी सड़क, 7 गांवों से मांगी जाएगी जमीन

ट्रेंडिंग वीडियो