scriptट्रेलर-ट्रक की भिड़न्त, ट्रेलर के चालक व खलासी की मौत | Patrika News
नागौर

ट्रेलर-ट्रक की भिड़न्त, ट्रेलर के चालक व खलासी की मौत

नागौर. सुरपालिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के तीन बजे के करीब लाडनूं हाइवे पर झाड़ेली व सुरपालिया गांव के बीच ट्रेलर एवं ट्रक की जोरदार भिड़न्त हो गई। दुर्घटना में ट्रेलर चालक व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक का चालक गम्भीर घायल हो गया।

नागौरApr 20, 2025 / 12:03 am

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

नागौर.भिडन्त में क्षतिग्रस्त हुए वाहन।

-लाडनूं मार्ग पर झाड़ेली व सुरपालिया गांव के बीच हुआ हादसा

नागौर. सुरपालिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के तीन बजे के करीब लाडनूं हाइवे पर झाड़ेली व सुरपालिया गांव के बीच ट्रेलर एवं ट्रक की जोरदार भिड़न्त हो गई। दुर्घटना में ट्रेलर चालक व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक का चालक गम्भीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर सुरपालिया थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दोनों शव ट्रेलर में फंसे हुए थे, जिन्हें मुश्किल बाहर निकाल कर नागौर के जेएलएन चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाए। घायल ट्रक चालक का जेएलएन चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
सुरपालिया थानाधिकारी सियाराम ने बताया कि कोयले से भरा ट्रेलर नागौर से लाडनूं की तरफ जा रहा था। लाडनूं हाइवे के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे लोहे के सामान से भरे ट्रक से भिड़न्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह चकना चूर हो गया। टकराने के बाद ट्रेलर चालक एवं खलासी अंदर ही फंसे गए। वाहन टकराने से हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। लेकिन ट्रेलर में फंसे चालक व खलासी को नहीं निकाल पाए। बाद में पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों का बाहर निकाल, तब तक दोनों का दम टूट चुका था। ट्रेलर चालक की पहचान उत्तरप्रदेश के गंगापुर, केशवपुर निवासी अजीत कुमार (28) व खलासी की पहचान खोजा, नंगला मुजफ्फर नगर निवासी मो. खुशहाल (27) के रूप में हुई। घायल ट्रक चालक मनोज बड़ाबड़, सुजानगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक अजीत कुमार के परिजनों के नागौर पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Nagaur / ट्रेलर-ट्रक की भिड़न्त, ट्रेलर के चालक व खलासी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो