पुरोहित ने इस शिविर को प्रशासन और जनता के बीच संवाद स्थापित करने का महत्वपूर्ण प्रयास बताया। अधिकारियों ने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, और वृद्धावस्था पेंशन योजना सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लाभ के लिए आवेदन कराने में सहयोग किया।
जनसुनवाई में पानी की कमी और आवास संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता से निस्तारण किया गया। बिजली संबंधी कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया। कुछ मामलों में अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए ।
कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं सुनी और विकास कार्यों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। — जल ही जीवन है जनसुनवाई में अधिकतर समस्या पानी संबंधी आई। कलक्टर ने कहा कि आने वाले कुछ महिनों में पानी की अधिक आवश्यकता रहेगी। हमें पानी का सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 24 अप्रेल से नहरी पानी की सप्लाई पीछे से बंद हो जाएगी। विभाग के पास पानी का स्टाक है। पानी की कमी नहीं आने देंगे, लेकिन लोगों को पानी का सदुपयोग करना होगा।
— युवा नशें से दूर रहें, हेलमेट पहने कलक्टर पुरोहित ने युवाओं से नशे की लत से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की समाचार पत्रों के माध्यम से यह पढ़ने को मिलता है कि अधिकतर दुर्घटना दोपहिया वाहनों के साथ होती है। दुर्घटना में मृत्यु या चोटिल होने वालों में बाइक सवार होते हैं। उन्होंने लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पूनम चौधरी, तहसीलदार रामसिंह गुर्जर, सरपंच अर्जुनराम गुर्जर,अधिशासी अभियंता रामजीवन जाखड़, अधीक्षण अभियंता पीएस तंवर, सहायक विकास अधिकारी चालक दान चारण, आरपी हरीओम शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ सुखराम बैरवाल, सहायक अभियंता विक्रम सिंह, सहायक अभियंता हिमांशु खंडेलवाल सहित सभी विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुना और समाधान किया।