जंगल में मिली थी महिला की लाश
पुलिस को बीते शनिवार को भूरा का डांडा गांव के पास बानमौर के जंगल में एक महिला की खून से सनी लाश मिली थी। महिला को बड़ी ही बेरहमी से चाकू से गोदकर मारा गया था। महिला के गाल, हाथ, गर्दन और माथे पर चाकू से कई बार वार किया गया था जिसके कारण उसकी पहचान करना मुश्किल था। महिला के हाथ पर एलआर का टैटू गुदा हुआ था। पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी हुई थी इसी बीच ग्वालियर में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई जिसकी उम्र मृत महिला से मिलती जुलती थी। मुरैना पुलिस ने बुजुर्ग महिला को शव की फोटो दिखाई तो बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी के तौर पर की।
बच्चों के साथ प्रेमी के घर रह रही थी महिला
महिला की शिनाख्त होने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि महिला की शादी कुछ साल पहले दतिया के आशीष कुशवाहा से हुई थी। पुलिस ने आशीष से पूछताछ की तो पता चला कि उनका एक बेटा और बेटी हैं लेकिन पत्नी को ग्वालियर के लक्ष्मीगंज में रहने वाले लाखन कुशवाह से प्यार हो गया और वो बच्चों के साथ उसके साथ रहने लगी थी। इस आधार पर जब पुलिस ने लाखन को पकड़कर पूछताछ की तो उसने महिला की हत्या करना कबूल किया।
प्रेमिका और उसके बच्चों से हो गया था परेशान
आरोपी प्रेमी लाखन ने बताया प्रेमिका अपने दोनों बच्चों के साथ उसके साथ रहने के लिए आ गई थी । कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन बाद में प्रेमिका व उसके बच्चों से वो परेशान हो गया और इसलिए उसने उनसे पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमिका की हत्या की प्लानिंग रची। वो प्रेमिका को बानमौर के जंगल में बने बाढ़ गंगा के मंदिर पर घुमाने का कहकर ले गया और जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।