2 दिन पहले हुआ गायब
मुरैना के पहाड़गढ़ थाना इलाके के पिपरिया गांव का रहने वाला सूरज यादव नाम का युवक दो दिन पहले गायब हो गया था। सूरज ई-रिक्शा चलाता है। सूरज के गायब होने पर पिता ने उसकी गुमशुदगी की सूचना थाने में दी पुलिस ने तस्दीक की तो सूरज का ई-रिक्शा सुनसान इलाके में खड़ा मिला। पुलिस सूरज की तलाश कर ही रही थी कि लापता होने के दो दिन बाद सूरज के मोबाइल से उसके पिता को एक मैसेज आया जिसमें 2 लाख रूपए फिरौती मांगी गई। पिता पैसों का इंतजाम कर ही रहा था कि फिर से एक मैसेज आया और 10 लाख रूपये की डिमांड की गई।
प्यार ने किया कंगाल तो..
10 लाख रूपये की डिमांड किए जाने पर सूरज का पिता पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने दोनों ही मैसेज की लोकेशन निकाली तो डबरा क्षेत्र मिली। बिना देर किए पुलिस ने सूरज की भी लोकेशन निकाली तो वो डबरा के पास ही टेकनपुर मिली। पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो सूरज मिल गया और जजब उससे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड के खर्चे बहुत ज्यादा हैं उन्हें पूरा करते करते वो कंगाल हो गया है। कुछ कर्ज भी हो उसके ऊपर हो गया है इसलिए उसने अपने अपहरण की कहानी रची जिससे कुछ पैसे मिल सकें।