scriptप्यार लाया पैसों की तंगी तो लड़के ने परिवार के साथ किया धोखा… | mp news girlfriend expenses made pauper boy sent message father demanding ransom Rs 10 lakh | Patrika News
मोरेना

प्यार लाया पैसों की तंगी तो लड़के ने परिवार के साथ किया धोखा…

mp news: पहले मैसेज कर दो लाख मांगे और फिर कुछ देर मैसेज कर की 10 लाख की डिमांड…।

मोरेनाApr 03, 2025 / 04:24 pm

Shailendra Sharma

morena
mp news: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक युवक ने प्यार के चक्कर में कंगाल होने के बाद अपने ही परिवार को धोखा दे डाला। गर्लफ्रेंड के खर्चे उठाते उठाते बैंक अकाउंट खाली कर चुका युवक खुद ही गायब हो गया और फिर दो दिन पिता को मैसेज कर अपहरण की सूचना देकर पहले 2 लाख और फिर 10 लाख रूपये की डिमांड कर दी। इधर बेटे के मंसूबों से अंजान पिता और परिवार दहशत में आ गया और पुलिस के पास पहुंचा।

2 दिन पहले हुआ गायब

मुरैना के पहाड़गढ़ थाना इलाके के पिपरिया गांव का रहने वाला सूरज यादव नाम का युवक दो दिन पहले गायब हो गया था। सूरज ई-रिक्शा चलाता है। सूरज के गायब होने पर पिता ने उसकी गुमशुदगी की सूचना थाने में दी पुलिस ने तस्दीक की तो सूरज का ई-रिक्शा सुनसान इलाके में खड़ा मिला। पुलिस सूरज की तलाश कर ही रही थी कि लापता होने के दो दिन बाद सूरज के मोबाइल से उसके पिता को एक मैसेज आया जिसमें 2 लाख रूपए फिरौती मांगी गई। पिता पैसों का इंतजाम कर ही रहा था कि फिर से एक मैसेज आया और 10 लाख रूपये की डिमांड की गई।

यह भी पढ़ें

पुलिस थाने से 800 मीटर दूर चल रहा था सेक्स रैकेट, 2 लड़कियां 2 लड़के पकड़ाए



प्यार ने किया कंगाल तो..

10 लाख रूपये की डिमांड किए जाने पर सूरज का पिता पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने दोनों ही मैसेज की लोकेशन निकाली तो डबरा क्षेत्र मिली। बिना देर किए पुलिस ने सूरज की भी लोकेशन निकाली तो वो डबरा के पास ही टेकनपुर मिली। पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो सूरज मिल गया और जजब उससे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड के खर्चे बहुत ज्यादा हैं उन्हें पूरा करते करते वो कंगाल हो गया है। कुछ कर्ज भी हो उसके ऊपर हो गया है इसलिए उसने अपने अपहरण की कहानी रची जिससे कुछ पैसे मिल सकें।

Hindi News / Morena / प्यार लाया पैसों की तंगी तो लड़के ने परिवार के साथ किया धोखा…

ट्रेंडिंग वीडियो