scriptनहीं रुक रहा चंंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन | Patrika News
मुरैना

नहीं रुक रहा चंंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन

चिन्नौंनी थाना क्षेत्र में चंबल नदी के होराबरहा घाट पर रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन का हो चुका है वीडियो वायरल, पुलिस करवा रही थी उत्खनन व परिवहन, दो आरक्षक हो चुके हैं सस्पेंड

मुरैनाApr 23, 2025 / 12:37 pm

Ashok Sharma

मुरैना. जिले में चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन पुलिस रोक तो नहीं पा रही बल्कि खड़े होकर अवैध उत्खनन व परिवहन करवा रही है। बीते रोज चिन्नौंनी थाना क्षेत्र के होराबरहा घाट का वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें दो सिपाही सिविल ड्रेस में माफिया के लोगों से मिलकर अवैध कार्य करवाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षक अवधेश सिकरवार, कोक सिंह रावत को सस्पेंड कर चुके हैं, जबकि थाना प्रभारी को अभयदान दिया गया है। इसके बाद भी रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने के लिए पुलिस ने कोई ठोस प्लानिंग तैयार नहीं की हैं।
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हुआ था, वह चिन्नौंनी थाना क्षेत्र के होराबरहा चंबल नदी घाट था। यहां 40 से ज्यादा रेत माफिया की ट्रैक्टर- ट्राली नदी से रेत का परिवहन करते नजर आ रहे हैं। इस घाट पर रेत नही हैं, यहां राजस्थान की सीमा से वोट के माध्यम से रेत लाया जा रहा है, और चिन्नौंनी की तरफ ट्रॉलियों में भरा जा रहा है। वहीं आरक्षक अवधेश सिकरवार, आरक्षक कोक सिंह रावत सिविल ड्रेस में पहले माफिया से बातचीत करते और फिर ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर निकल रहे तो साइड से खड़े होकर रेत से भरे वाहनों को निकलवाते नजर आ रहे हैं। चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन से जलीय जीवों को संकट खड़ा हो रहा है। चिन्नौंनी थाना क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन चंबल नदी के अन्य घाटों पर भी बड़े स्तर पर हो रहा है, वह पुलिस करवा रही है। ग्रामीणों का कहना हैं कि जब से वर्तमान थाना प्रभारी चिन्नौंनी में पदस्थ हुए हैं, तब से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन और बढ़ गया है।

जनता लगा चुकी है 5 हजार रुपए ट्रैक्टर से वसूली के आरोप

ेदेवगढ़ थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर किशोर की मौत के बाद साढ़े तीन घंटे तक जनता ने चक्काजाम किया था, उस दौरान जनता ने खुलकर बागगचीनी, देवगढ़ व चिन्नौंनी थाना पुलिस पर 5 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर अवैध वसूली का आरोप लगाया था, इसलिए रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जबकि सबसे अधिक रेत का अवैध उत्खनन व परिहवन चिन्नौंनी थाना क्षेत्र में ही हो रहा है।

आश्वासन के बाद भी शुरू नहीं हुई माफिया के खिलाफ कार्रवाई

बागचीनी क्वारी नदी के रपटा के पास चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर हुई किशोर की मौत के मामले में आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम किया था। इस दौरान मौके पर मौजूद पूर्व विधायक सत्यपाल सिकरवार को पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया था कि वन, राजस्व व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दो दिन में कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है।

दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है

चिन्नौंनी थाना क्षेत्र में चंबल नदी में रेत का अवैध परिहवन का वीडियो सामने आया है, उसमें दो आरक्षक भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं, उनको पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है और एसडीओपी कैलारस को जांच के निर्देश दिए हैं। एसडीओपी थाना प्रभारी की भूमिका की भी जांच करेंगे।

सुरेन्द्रपाल सिंह डावर, एडीशनल एसपी

Hindi News / Morena / नहीं रुक रहा चंंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन

ट्रेंडिंग वीडियो