झगड़े के बाद मायके गई पत्नी
पिता ने बताया कि 17 मार्च को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद हिरदेश मायके चली गई। मायके से ही वह लगातार दिवाकर को फोन और वीडियो कॉल के जरिए मरने के लिए उकसाती रही।
वीडियो कॉल पर अंतिम बातचीत के बाद उठाया खौफनाक कदम
27 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे दिवाकर ने अपने घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या से ठीक पहले दिवाकर ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी, जिसमें पत्नी ने उसे फिर से आत्महत्या के लिए उकसाया।
धमकी और मकान पर कब्जे का आरोप
रामेश्वर शर्मा का आरोप है कि हिरदेश लगातार दिवाकर को धमकी देती थी कि उसके मरने के बाद ही उसे शांति मिलेगी। वह झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी देती थी। रामेश्वर ने यह भी आरोप लगाया कि हिरदेश अब उनके नाम दर्ज मकान पर जबरन कब्जा करना चाहती है।
अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची पत्नी
परिजनों ने बताया कि दिवाकर के अंतिम संस्कार में भी हिरदेश शामिल नहीं हुई। मृतक के पिता ने पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस कर रही जांच
इस मामले में सर्कल अधिकारी श्वेताभ भास्कर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।