इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा तैनात थी। आस पास के काफी संख्या में लोग अनुज के घर पहुंच गए थे। घर पहुंचने के थोड़ी ही देर बाद अनुज के शव को गाजीपुर स्थित गंगा घाट ले जाया गया। जहां बड़े पुत्र शिवराज शेखर ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान लोग शिवराज को संभालते हुए दिखे।
आपको बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद अनुज के शव को जमशेदपुर में रहने वाली उसकी बहन शोभा को सौंप दिया गया था।