Bahraich News:
बहराइच जिले के हरदी थाना के ग्राम पंचायत सिपहिया प्यूली में वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच चुनावी रंजिस चली आ रही है। शुक्रवार की देर रात पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि वर्तमान प्रधान सीमा अवस्थी के भतीजे मृत्युंजय अवस्थी ने पूर्व प्रधान के बेटे राजन अवस्थी 28 वर्ष को गोली मार दी। गोली युवक के पेट के ऊपरी हिस्से में लगी। जिस गांव में अफरा तफरी मच गई। घायल अवस्था में राजन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सीएससी से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर इलाज में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान शनिवार की देर रात पूर्व प्रधान के बेटे की मौत हो गई। मौत की सूचना गांव पर पहुंचते ही इलाके में सनसनी फैल गई। गांव पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष बोले- युवक की लखनऊ में हुई मौत
बहराइच जिले के हरदी थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवक की मौत हो गई है। केस को हत्या की धाराओं में तरमीम किया जाएगा। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।