सूचना पर मौके पर पहुंचा प्रशासन
आग लगने की सूचना मिलते ही जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने हालात का जायजा लिया और आग के कारणों की जांच कराने की बात कही। अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य वजह से लगी है, इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर किसी ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक भारी नुकसान हो चुका था। आग के पीछे गेहूं चोरी की आशंका भी
जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं, कुछ लोगों ने आग के पीछे गेहूं चोरी की आशंका भी जताई है। इस पहलू की भी जांच की जा रही है।