प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झगड़ा डबल फाटक पुल के पास स्थित झुग्गियों में रहने वाली दो महिलाओं के पुराने विवाद को लेकर हुआ। पहले महिलाओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुए, फिर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के पुरुष भी मौके पर पहुंच गए और एक-दूसरे पर टूट पड़े। झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की शुरुआत महिलाओं की कहासुनी से हुई थी, जो बाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।