scriptMoradabad News: मुरादाबाद में टीचर ने छात्रा को मारा थप्पड़, चली गई आंख की रोशनी, DM से शिकायत | Teacher slapped student in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद में टीचर ने छात्रा को मारा थप्पड़, चली गई आंख की रोशनी, DM से शिकायत

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में बेसिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्रा की आंख में चोट लगी और धीरे-धीरे उसकी आंख की रोशनी चली गई।

मुरादाबादFeb 26, 2025 / 10:29 pm

Mohd Danish

Teacher slapped student in Moradabad

Moradabad News: मुरादाबाद में टीचर ने छात्रा को मारा थप्पड़..

Moradabad News: मुरादाबाद जिले के भोगपुर मिठौनी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कक्षा 3 की छात्रा की पिटाई एक महीने पहले उसके घर जाने की जिद पर कर दी थी। आरोप है कि प्रधानाध्यापिका की पिटाई से छात्रा की बाईं आंख की रोशनी चली गई। परेशान छात्रा की मां ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने किया जल अभिषेक

कार्रवाई की मांग

छात्रा की मां ने डीएम को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का सरकारी नेत्र चिकित्सालय और निजी नेत्र चिकित्सकों से लेकर दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचार कराया है। जिसमें पता चला है कि छात्रा अब उस आंख से नहीं देख सकेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर आरोपी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: मुरादाबाद में टीचर ने छात्रा को मारा थप्पड़, चली गई आंख की रोशनी, DM से शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो