साथियों पर उत्पीड़न का आरोप
पुलिस कांस्टेबल ने मुरादाबाद में आत्महत्या कर ली। उसने साथियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के प्रकाशनगर में किराये पर रहता था। उसका शव रविवार सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला।
40 लीटर पेट्रोल को लेकर ब्लैकमेलिंग
पुलिस को कमरे में एक पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी गाड़ी पर ही तैनात हेड कांस्टेबल, सिपाही और होमगार्ड चालक को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। इसके साथ ही 40 लीटर पेट्रोल की बात भी लिखी है। जिसमें बताया कि उसके साथ यूपी 112 की पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी और होमगार्ड उसे 40 लीटर पेट्रोल के लिए परेशान कर रहे थे। पेट्रोल गाड़ी में भरवाया गया था लेकिन कार्ड पर नहीं चढ़ाया गया। इसी बात को लेकर साथी पुलिसकर्मी कांस्टेबल अमित कुमार को ब्लैकमेल कर रहे थे। उधर, एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है।