scriptहिमगिरी एक्सप्रेस का रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू, डीआरएम ने दिखाई हरी झंडी, सांसद और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद | Himgiri Express starts stopping at Roorkee railway station | Patrika News
मुरादाबाद

हिमगिरी एक्सप्रेस का रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू, डीआरएम ने दिखाई हरी झंडी, सांसद और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

Railway News: रुड़की रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी राहत। अब जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का रुड़की में दो मिनट का ठहराव शुरू हो गया है। सोमवार को डीआरएम राज कुमार सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुरादाबादApr 07, 2025 / 09:45 pm

Mohd Danish

Himgiri Express starts stopping at Roorkee railway station

हिमगिरी एक्सप्रेस का रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू

Railway News In Hindi: मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले रुड़की रेलवे स्टेशन पर अब ट्रेन संख्या-12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। सोमवार सुबह ट्रेन के निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंचने पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राज कुमार सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया।
यह भी पढ़ें

24 घंटे बाद एक्टिव होगा नया सिस्टम, यूपी के इन जिलों में बादल बारिश और तेज हवा का अलर्ट, जानें IMD अपडेट

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अब हिमगिरी एक्सप्रेस का रुड़की रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, रुड़की की महापौर अनीता अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Hindi News / Moradabad / हिमगिरी एक्सप्रेस का रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू, डीआरएम ने दिखाई हरी झंडी, सांसद और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो