लगातार चढ़ रहा पारा
पिछले एक सप्ताह से सूरज का मिजाज बेहद तल्ख बना हुआ है। सुबह से लेकर देर शाम तक धूप लोगों को झुलसा रही है। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है क्योंकि लोग गर्मी के कारण घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है।
घट रही है नमी, बढ़ रही है परेशानी
सोमवार को सुबह के समय वातावरण में 45 फीसदी नमी दर्ज की गई, जबकि शाम को यह घटकर 27 फीसदी रह गई। नमी में कमी और तापमान में बढ़ोतरी की वजह से गर्मी और ज्यादा असर दिखा रही है।
9-10 अप्रैल को राहत की उम्मीद
पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के अनुसार, 9 और 10 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। हालांकि इससे तापमान में खास गिरावट की उम्मीद नहीं है। 11 अप्रैल से फिर बढ़ेगा तापमान
डॉ. सिंह का कहना है कि 11 अप्रैल से तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी और गर्मी और तेज हो सकती है। इस बीच विशेषज्ञों ने लोगों को दोपहर के समय धूप में बाहर निकलने से बचने, हल्के कपड़े पहनने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है।