scriptहोली पर गले नहीं मिले तो भाजपा नेता को मारी गोली, साथी को तमंचे की बट से किया लहूलुहान | BJP leader shot at for not hugging on Holi in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

होली पर गले नहीं मिले तो भाजपा नेता को मारी गोली, साथी को तमंचे की बट से किया लहूलुहान

BJP leader shot in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में होली पर गले न मिलने पर दबंग ने युवक पर फायरिंग कर दी। जिसमें बिजली कर्मी और भाजपा का बूथ अध्यक्ष जख्मी हो गए। बिजली कर्मी की जांघ और भाजपा नेता के सिर में चोट लगी है।

मुरादाबादMar 15, 2025 / 08:02 am

Mohd Danish

BJP leader shot at for not hugging on Holi in Moradabad

होली पर गले नहीं मिले तो भाजपा नेता को मारी गोली

BJP leader shot on Holi in Moradabad: मुरादाबाद में होली के रंग के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में हमलावर हाथ में पिस्टल लहराता और गोली चलाता हुआ नजर आ रहा है। घटना में घायल 2 युवकों में एक भाजपा का बूथ अध्यक्ष है। जिसे गोली लगी, वो उसका दोस्त है।

जांघ में घुस गई गोली

मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके में अभिषेक तमंचे से तड़ातड़ फायरिंग करते हुए आया। इस बीच गोली घर के बाहर खड़े अक्षय की जांघ में घुस गई। बताया गया है कि अभिषेक उर्फ छोटू से भाजपा के बूथ अध्यक्ष संजय कुमार आर्य पुत्र राम गोपाल आर्य से होली मिलने आया था।

तमंचा लेकर फायर करता हुआ आया

संजय ने गले मिलने से मना कर दिया था। इसी बात पर अभिषेक घर गया और तमंचा लेकर फायर करता हुआ आया। गोली अक्षय के लगने के बाद संजय ने उसे रोकना चाहा तो अभिषेक ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार कर दिए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के लोगों से पूछताछ की। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Moradabad / होली पर गले नहीं मिले तो भाजपा नेता को मारी गोली, साथी को तमंचे की बट से किया लहूलुहान

ट्रेंडिंग वीडियो