उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के आखिरी छोर पर स्थित सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के करकी गांव के रहने वाले अनिल सिंह पटेल पेशे से किसान हैं। खेती-बाड़ी करके उन्होंने अपनी तीनों बेटियों को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा है। तीनों बेटियां गांव में ही रहकर पढ़ाई के साथ यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थीं।
सोनभद्र जिले के करमा थाना अंतर्गत करकी गांव के रहने वाले अनिल सिंह पटेल खेती-बाड़ी करते हैं जबकि उनकी राजकुमारी देवी गृहणी हैं। दोनों माता-पिता ने तीनों बेटियां को पढ़ाई के साथ उनके आगे बढ़ने की राह आसान करने के साथ बेटियों को कभी भी बेटों से कमतर नहीं आंका।