scriptकामयाबी : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में तीन सगी बहनों का कमाल, एक साथ पास की यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा मच गया धमाल | Patrika News
मिर्जापुर

कामयाबी : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में तीन सगी बहनों का कमाल, एक साथ पास की यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा मच गया धमाल

किसान पिता अनिल सिंह पटेल की तीनों बेटियों ने गांव परिवार का नाम रोशन किया है। बेटियों की इस कामयाबी पर गांव में होली का उत्साह बढ़ गया है। तीनों बेटियां सुमन सिंह पटेल, मंजू सिंह पटेल और आराधना सिंह पटेल के पुलिस बनने पर घर परिवार के लोगों को बधाई देने की होड़ लग गई है।

मिर्जापुरMar 15, 2025 / 08:12 pm

Abhishek Singh

UP Police: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में तीन सगी बहनों ने कमाल कर दिखाया है। कड़ी मेहनत के बल पर एक साथ यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा पास की हैं। तीनों बहनों ने गांव में ही रहकर की पढ़ाई और तैयारी की है। जिनके इस कामयाबी पर घर परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। किसान पिता अनिल सिंह पटेल की तीनों बेटियों ने गांव परिवार का नाम रोशन किया है। बेटियों की इस कामयाबी पर गांव में होली का उत्साह बढ़ गया है। तीनों बेटियां सुमन सिंह पटेल, मंजू सिंह पटेल और आराधना सिंह पटेल के पुलिस बनने पर घर परिवार के लोगों को बधाई देने की होड़ लग गई है।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के आखिरी छोर पर स्थित सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के करकी गांव के रहने वाले अनिल सिंह पटेल पेशे से किसान हैं। खेती-बाड़ी करके उन्होंने अपनी तीनों बेटियों को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा है। तीनों बेटियां गांव में ही रहकर पढ़ाई के साथ यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थीं।

सोनभद्र जिले के करमा थाना अंतर्गत करकी गांव के रहने वाले अनिल सिंह पटेल खेती-बाड़ी करते हैं जबकि उनकी राजकुमारी देवी गृहणी हैं। दोनों माता-पिता ने तीनों बेटियां को पढ़ाई के साथ उनके आगे बढ़ने की राह आसान करने के साथ बेटियों को कभी भी बेटों से कमतर नहीं आंका।

गांव में रहकर की पढ़ाई और तैयारी

तीनों बहनों ने गांव में ही रहकर यूपी पुलिस की तैयारी की है। तीनों सगी बहनों ने यूपी पुलिस में चयन होने पर इसका सम्पूर्ण श्रेय अपने माता-पिता और गुरु को देते हुए अपने गांव-परिवार के उन शुभचिंतकों के प्रति भी आभार प्रकट किया है, जिनकी निरंतर प्रेरणा और शाबाशी से वह पूर्ण हौसले के साथ निरंतर आगे बढ़ती रही हैं। जिसका प्रतिफल रहा है कि उनकी कड़ी मेहनत, लगन ने उनके लक्ष्य यूपी पुलिस चयन में सफलता दिलाई है।

Hindi News / Mirzapur / कामयाबी : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में तीन सगी बहनों का कमाल, एक साथ पास की यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा मच गया धमाल

ट्रेंडिंग वीडियो