दरअसल, यहां एक किशोरी के साथ दरिंदगी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव के एक जंगल का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बताया गया है कि हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक दुष्कर्म करने के लिए जबरन उसके कपड़े उतारने लगा। युवक द्वारा किशोरी के कपड़े उतारने और उसके चीखने चिल्लाने का वीडियो और फोटो उसके साथी बनाने लगे। लड़की से दरिंदगी करने वाले युवकों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच में जुट गई है।
इस संदर्भ में सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह का कहना है कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है। युवकों को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जिले की कानून व्यवस्था को लेकर खासकर बहन-बेटियों के साथ बढ़ते वारदात को लेकर लोग सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या जिले में कानून व्यवस्था नाम की भी चीज है क्या? कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि जिले में क्या पुलिस का हनक नहीं रहा क्या…?