एक लाख का ईनामी था बदमाश
जानकारी के अनुसार हरियाणा के झज्जर जिले के आसौंदा सिवान निवासी जितेन्द्र लॉरेंस गैंग में शूटर था। उसके खिलाफ गाजियाबाद में हत्या का मामला दर्ज था। इसमें जितेंद्र फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था।
कार्बाइन और 32 बोर की पिस्टल से फायरिंग
मुठभेड़ के दौरान शूटर जितेन्द्र ने पुलिस पर कार्बाइन और 32 बोर की पिस्टल से फायरिंग की। जिसमें STF टीम के प्रभारी केशव शाडिल्य, मुंडाली थाना प्रभारी दिव्य प्रताप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राहुल और विवेक की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी।
जेल में हुई लॉरेंस गैंग से दोस्ती
पुलिस के अनुसार हरियाणा की जेल में रहने के दौरान वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दोस्ती हुई थी। इसके बाद लॉरेंस गैंग के लिए काम करने लगा था। वह लॉरेंस गैंग के लिए भी धमकाने और वसूली का काम करता था। पश्चिमी यूपी को बनाया गढ़
पुलिस के अनुसार जितेन्द्र ने गाजियाबाद-नोएडा के कई बिल्डर्स को रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दी थी। मंगलवार को जितेंद्र मेरठ में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। एसटीएफ को इसकी भनक लग गई थी। लगातार ट्रेस करने के बाद मंगलवार रात में ही बदमाश जितेन्द्र को मुंडाली इलाके में घेर लिया था।