scriptMau News: सीआरपीएफ जवान की हुई मौत, मचा कोहराम | Patrika News
मऊ

Mau News: सीआरपीएफ जवान की हुई मौत, मचा कोहराम

सीआरपीएफ जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। चिरैयाकोट के जमीन सरौंदा निवासी सीआरपीएफ के जवान राम नारायण राम की मौत लखनऊ में इलाज के दौरान हो गई। वो पिछले अक्टूबर से काफी बीमार चल रहे थे।

मऊFeb 25, 2025 / 12:18 pm

Abhishek Singh

मऊ में एक सीआरपीएफ जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। चिरैयाकोट के जमीन सरौंदा निवासी सीआरपीएफ के जवान राम नारायण राम की मौत लखनऊ में इलाज के दौरान हो गई। वो पिछले अक्टूबर से काफी बीमार चल रहे थे।

संबंधित खबरें


रामनारायण राम की तैनाती इस समय अरुणाचल में थी। बीमारी की वजह से वो इस समय छुट्टी ले कर घर पर ही थे। ज्यादा तबियत खराब होने पर परिजन उन्हें लखनऊ ले गए जहां रविवार की शाम उनका निधन हो गया।

रामजीवन राम का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ये 1986 से सीआरपीएफ में कार्यरत थे और अप्रैल 2027 में सेवा निवृत होने वाले थे। राम जीवन राम के परिवार में उनके दो बेटों , पत्नी और उनकी माता जी का रो रो कर बुरा हाल था।

Hindi News / Mau / Mau News: सीआरपीएफ जवान की हुई मौत, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो