रामनारायण राम की तैनाती इस समय अरुणाचल में थी। बीमारी की वजह से वो इस समय छुट्टी ले कर घर पर ही थे। ज्यादा तबियत खराब होने पर परिजन उन्हें लखनऊ ले गए जहां रविवार की शाम उनका निधन हो गया।
रामजीवन राम का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ये 1986 से सीआरपीएफ में कार्यरत थे और अप्रैल 2027 में सेवा निवृत होने वाले थे। राम जीवन राम के परिवार में उनके दो बेटों , पत्नी और उनकी माता जी का रो रो कर बुरा हाल था।