Lucknow Heatwave: लखनऊ में मार्च में ही भीषण गर्मी, 26 मार्च से पारा और चढ़ेगा
Scorching Heat in Lucknow: लखनऊ में इस साल मार्च में ही भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है, जो सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 मार्च से तापमान और बढ़ सकता है, जिससे लोगों को लू और बिजली कटौती जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
गर्मी का कहर! लखनऊ में मार्च में ही मई-जून जैसी तपिश
Heat Wave Lucknow: लखनऊ में इस साल मार्च में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है। आमतौर पर मार्च का महीना सुहावना रहता है, लेकिन इस बार सूरज की तपिश लोगों को असहज कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार 26 मार्च से तापमान और बढ़ सकता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस समय अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है, जो सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है, जिससे रात में भी हल्की गर्मी महसूस हो रही है।
गर्मी के कारण बदल रही दिनचर्या
गर्मी बढ़ने के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। तेज धूप के कारण सड़कों पर भीड़ कम हो रही है और लोग जरूरी कामों के अलावा बाहर निकलने से बच रहे हैं।
गर्मी से बचाव के प्रयास
लोग ठंडे पेय पदार्थों, जूस और आइसक्रीम की ओर रुख कर रहे हैं।
गन्ने के जूस, नारियल पानी और बेल के शरबत की मांग बढ़ गई है।
ठंडी लस्सी और शिकंजी के स्टॉल्स पर भीड़ बढ़ गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार मार्च में ही गर्म हवाएं चलने लगी हैं, जो लू के संकेत दे रही हैं। यदि तापमान इसी तरह बढ़ता रहा तो अप्रैल और मई में हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
ज्यादा देर तक धूप में न रहें।
हल्के और ढीले कपड़े पहनें।
दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं।
बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।