scriptदिल्ली पुलिस के सिपाही अंकित यादव के घर पहुंची जसोदा बेन, सिपाही की बेटी के जन्मदिन पर दिया आशीर्वाद | Jashodaben reached the house of Delhi Police constable Ankit Yadav, gave blessings on the birthday of the constable's daughter | Patrika News
लखनऊ

दिल्ली पुलिस के सिपाही अंकित यादव के घर पहुंची जसोदा बेन, सिपाही की बेटी के जन्मदिन पर दिया आशीर्वाद

PM नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन आज निजी कार्य से एक पारिवारिक कार्यक्रम में प्रयागराज पहुंची थी। इस दौरान मीडिया ने भी चंद मिनट बात की यद्यपि जसोदा बेन ने पूरी तरह इस कार्यक्रम में मीडिया से दूरी बनाई रही। फिर भी महाकुंभ में योगी सरकार द्वारा की गई व्यवस्था को काफी सराहा।

लखनऊMar 23, 2025 / 11:17 pm

anoop shukla

रविवार को क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर लोहड्डा निवासी दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अंकित यादव की बेटी यति के जन्मदिन पर आशीर्वाद देने पीएम मोदी की पत्नी जसोदा बेन आईं थीं। जसोदा बेन ने इस दौरान मीडिया से भी अपनी बातें साझा की। मीडिया ने जब राजनीतिक चर्चा करनी चाही तो उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें

Char Dham Yatra 2024: 3 दिन में 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने किया रजिस्ट्रेशन, जानिए पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया

प्रयागराज में महाकुंभ पर हुई व्यवस्था को सराहा

राजनीति से संबंधित सवाल पर उन्होंने पहले ही जवाब देने से मना कर दिया गया था। महाकुंभ के आयोजन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। प्रदेश सरकार ने इतने बड़ा आयोजन कर पूरी दुनिया को क्राउड मैनेजमेंट व स्नानार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का अध्ययन करने के लिए एक अध्यात दिया है। उन्होंने कहा कि अस्वस्थता व प्रशासनिक दिक्कतों को देखते हुए वह महाकुंभ नहीं गई। प्रयागराज जाकर संगम में स्नान करने की उनकी इच्छा है।

अंकित यादव के घर हुआ धूमधाम से स्वागत

इससे पहले जसोदा बेन का गांव पहुचने पर अंकित यादव के परिजनों ने स्वागत किया। हेड कांस्टेबल की बेटी को उनके जन्म दिन पर आशीर्वाद देने के लिए गांव आने की सूचना मिलने पर गांववासी बेहद उत्साहित थे। उनके आने से पहले ही अंकित यादव के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। जैसे ही उनकी कार अंकित के घर के बाहर पहुची। उनको देखने के लिए लोग उतावले हो गए। पुलिसकर्मी सुरक्षा घेरे बनाकर उनको घर के भीतर ले गए। यहां परिवार की महिलाओं ने उनका स्वागत किया। अंकित यादव ने परिजनों से उनका परिचय कराया।

जसोदा बेन से मिलने पहुंचे BJP के कई नेता

पीएम की पत्नी जसोदा बेन से मिलने के लिए भाारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी गांव पहुच गए। चांदपुर की पूर्व विधायक कमलेश सैनी, जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष शरद गर्ग, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश सैनी समेत कई भाजपा नेता उनके स्वागत करने के लिए गांव पहुच गए।जिलाध्यक्ष ने उनको शॉल भेंट किया। इसके अलावा सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। गांव के मुख्य चौराहों और घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।

Hindi News / Lucknow / दिल्ली पुलिस के सिपाही अंकित यादव के घर पहुंची जसोदा बेन, सिपाही की बेटी के जन्मदिन पर दिया आशीर्वाद

ट्रेंडिंग वीडियो