बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, गेहूं की कटाई-मड़ाई पर लगा ब्रेक
रेलवे की यह स्पेशल ट्रेन 21 मई से शुरू होकर 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से रवाना होगी। वहीं, वापसी में 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को श्रीगंगानगर से गुवाहाटी के लिए चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो गर्मियों की छुट्टियों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।
समर स्पेशल ट्रेन का विस्तृत रूट और समय
गुवाहाटी से रवाना होने वाली ट्रेन (05636)यह ट्रेन गुवाहाटी से प्रत्येक बुधवार को शाम 6:15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन निम्नलिखित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी:
- कामाख्या (18:32),
- गोवालपारा टाउन (20:12),
- न्यू बंगाई गाँव (21:35),
- कोकराझार, अलीपुरद्वार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,
- छपरा, गोरखपुर, अयोध्या धाम, लखनऊ (02:20, तीसरे दिन),
- कानपुर, मथुरा जं., जयपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़,
- और अंत में श्रीगंगानगर (03:30 बजे, चौथे दिन)।
वापसी ट्रेन (05635)
वापसी की दिशा में यह ट्रेन श्रीगंगानगर से हर रविवार दोपहर 1:20 बजे रवाना होकर चौथे दिन आधी रात 12:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। लखनऊ में यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 2:30 बजे पहुंचेगी।हनुमान जयंती पर लखनऊ के सर्राफा बाजार में चांदी और सोने की मूर्तियों की धूम
यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं
इस समर स्पेशल ट्रेन में 18 स्लीपर कोच और 2 एसएलआर कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। इससे ना केवल लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक बनेगी, बल्कि अधिक संख्या में यात्रियों को सफर की सुविधा भी मिलेगी।क्यों खास है यह ट्रेन सेवा
- लखनऊ और जयपुर जैसे बड़े शहरों को जोड़ती है।
- पूर्वोत्तर भारत और राजस्थान के बीच सीधा रेल संपर्क।
- गर्मियों में टिकटों की भारी मांग के बीच राहत का साधन।
- तीर्थस्थलों जैसे अयोध्या धाम, कामाख्या आदि से जुड़ाव।
- उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, असम और राजस्थान के यात्रियों को लाभ।
