पारा चढ़ा, जनजीवन बेहाल
शनिवार को
लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही धूप तेज रही और दोपहर होते-होते गर्म हवाएं चलने लगीं। लोगों को छतरी और गमछा लेकर निकलना पड़ा। जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, वे जल्द से जल्द घर लौटने की कोशिश करते दिखे।
पानी की कमी ने बढ़ाई चिंता
तेज गर्मी के चलते जल स्रोतों पर दबाव बढ़ गया है। कई इलाकों में हैंडपंप सूखने लगे हैं, तो वहीं नगर निगम की पाइपलाइन से भी पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इंदिरा नगर, आशियाना, गोमती नगर, चौक और राजाजीपुरम जैसे इलाकों से पानी की कमी की शिकायतें सामने आई हैं। मंडल के अन्य जिलों का हाल
लखनऊ मंडल के अन्य जिलों—हरदोई, सीतापुर, उन्नाव और रायबरेली—में भी तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। हरदोई में शनिवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री, उन्नाव में 39 डिग्री और सीतापुर में 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या और गंभीर होती जा रही है, जहां टैंकरों पर निर्भरता बढ़ती जा रही है।
नगर निगम और जल संस्थान सतर्क
लखनऊ नगर निगम और जल संस्थान ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया है। पाइपलाइन की मरम्मत, हैंडपंपों की सफाई और अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था की जा रही है। जल संस्थान के महाप्रबंधक ने बताया कि शहर में कुल 1,500 ट्यूबवेल हैं, जिनमें से 95% सक्रिय हैं, लेकिन अधिक उपयोग के कारण दबाव बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों के लिए सलाह जारी की है। धूप में निकलने से बचने, खूब पानी पीने और हल्का भोजन करने की सलाह दी गई है। वृद्धों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
प्रशासन की कार्ययोजना
लखनऊ जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा है कि जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने और फील्ड में गश्त बढ़ाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। प्राथमिकता वाले इलाकों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जाएगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले एक सप्ताह तक लखनऊ और आसपास के जिलों में गर्मी और बढ़ेगी। हल्की लू चलने की संभावना भी जताई गई है। तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे जल संकट और गहरा सकता है।