scriptबंद कमरे में किशोरियों को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल, आरोपियों ने पुलिस पर किया हमला | Teenage girls were made to stand like a rooster in a closed room, video went viral, accused attacked police | Patrika News
लखनऊ

बंद कमरे में किशोरियों को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल, आरोपियों ने पुलिस पर किया हमला

Molestation Of Teenage Girls:बंद कमरे में किशोरियों को मुर्गा बनाने, छेड़छाड़ करने और उनसे मारपीट से संबंधित एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। गिरफ्तारी को पहुंची पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर आरोपी अपनी कार से फरार हो गए। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन फरार चल रहे हैं।

लखनऊApr 08, 2025 / 07:56 am

Naveen Bhatt

In Bageshwar, the accused of molesting teenage girls by making them stand like a rooster attacked the police

कपकोट में किशोरियों से छेड़छाड़ के आरोपियों ने बागेश्वर पुलिस पर हमला किया

Molestation Of Teenage Girls:बंद कमरे में किशोरियों को मुर्गा बनाकर उनसे छेड़छाड़ का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। ये मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक दो किशोरियों को बंद कमरे में मुर्गा बनाकर उनसे छेड़छाड़ और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी के परिजनों ने कपकोट थाने में लक्की कठायत, योगेश गढि़या, तनुज गढि़या और दक्ष फर्स्वाण के खिलाफ तहरीर सौंपी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा- 74, 115(2), 352, 351(2) बीएननएस और 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। रविवार को कपकोट पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। उसी दौरान तनुज को छोड़ तीनों आरोपी कार में कपकोट से भागकर बागेश्वर पहुंच गए था। यहां उन्होंने बागेश्वर पुलिस पर हमला कर दिया। उन्होंने बागेश्वर पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मार दी।

संबंधित खबरें

धक्का देकर पुलिस कर्मियों को गिराया

किशोरियों से छेड़छाड़ कर कपकोट से भागे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रविवार शाम बागेश्वर कोतवाली के एसएसआई खष्टी बिष्ट टीम के साथ मंडलसेरा बाइपास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट वाली कार को पुलिस ने रुकवाया। जैसे ही पुलिस ने कार का दरवाजा खोला, तभी कार में बैठे तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर गिरा दिया और पुलिस की जीप को टक्कर मारकर भाग गए। पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो मंडलसेरा बाईपास पुल के पूर्वी छोर पर पकड़ लिया। इस दौरान कार में बैठे दो युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जबकि पुलिस कार चला रहे 23 वर्षीय आरोपी को योगेश गड़िया पुत्र कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Lucknow / बंद कमरे में किशोरियों को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल, आरोपियों ने पुलिस पर किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो