लखनऊ डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में हुआ एक्शन
अभिषेक प्रकाश लंबे समय तक लखनऊ के जिला अधिकारी (DM) रह चुके हैं। उन पर लखनऊ के भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण के दौरान भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अनियमितताएं बरतने के आरोप लगे हैं। इस मामले में मुआवजे की प्रक्रिया में घोटाले की बात सामने आई है, जिसके चलते तत्कालीन डीएम रहे अभिषेक प्रकाश पर यह कड़ी कार्रवाई की गई है। सरकार ने शुरू की गहन जांच
इस भ्रष्टाचार मामले की गहन जांच की जा रही है। सरकार का ओर से गठित कमेटी इस बात की जांच कर रही है कि जमीन अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में किस तरह की अनियमितताएं हुई हैं और इसमें किन अधिकारियों की संलिप्तता थी। योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।