scriptUP CM : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बोले जल्द देश में नंबर एक पर होगा यूपी, देखें वीडियो | CM Yogi said UP will soon be number one in india | Patrika News
सहारनपुर

UP CM : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बोले जल्द देश में नंबर एक पर होगा यूपी, देखें वीडियो

UP CM : यूपी सीएम ने कहा कि देश में यूपी जल्द नंबर एक की अर्थव्यवस्था होगा।

सहारनपुरMar 18, 2025 / 12:07 am

Shivmani Tyagi

Yogi

सहारनपुर जनमंच सभागार में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी

UP CM: सहारनपुर पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्याथ ने कहा है कि पूर्व की सरकारों की वजह से उत्तर प्रदेश की हालत बहुत खराब हो चली थी। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में आठवे नंबर की अर्थव्यवस्था थी। वर्तमान में यूपी दूसरे नंबर पर है और जल्द ही यूपी पहले नंबर आएगा। नए उद्यमी तेजी से प्रदेश में बढ़ रहे हैं।

दो लाख युवाओं ने किया आवेदन

हर वर्ष हम एक लाख नए उद्यमी और व्यापारियों के खड़ा करेंगे। इस तरह दस वर्षों में दस लाख नए उद्यम शुरू होंगे। 24 जनवरी को युवा उद्यमी योजना शुरू की गई और अब तक 31 हजार युवा उद्यमी तैयार हो चुके हैं। दो लाख युवाओं ने अब तक आवेदन कर लिया है। एक लाख से अधिक युवाओं के कागजात बैंकों के जा चुके हैं।

सहारनपुर को लेकर दिल खोलकर बोले सीएम

सीएम ने कहा कि मेरा मन था कि मैं सहारनपुर जाऊ। यह सारी बातें सीएम सहारनपुर के जनमंच सभागार में कही। बोले कि हमने बस अड्डा दे दिया है। स्पोर्ट्स कॉलेज दे दिया है। मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड कर रहे हैं। हवाई अड्डा दे दिया है। जल्द जल निकासी की समस्या से निजात दिला देंगे।

Hindi News / Saharanpur / UP CM : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बोले जल्द देश में नंबर एक पर होगा यूपी, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो