ट्रेन में जनरल कोच कहां होता है?
पहले भी ऐसी ही व्यवस्था थी, लेकिन एलएचबी कोच आने के बाद इसमें बदलाव किया गया। अब रेलवे ने पुरानी व्यवस्था को फिर से लागू करने के निर्देश दिए हैं। यानी अब ट्रेनों के आगे और पीछे दोनों तरफ दो-दो जनरल कोच होंगे। अभी ज्यादातर ट्रेनों में एक तरफ ही चार की संख्या में जनरल कोच लगाए जा रहे हैं।
रेलवे का नया नियम 2025
नई व्यवस्था लागू होने के बाद जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री अब ट्रेन में किसी भी छोर से चढ़ सकेंगे – चाहे आगे से या पीछे से। इस फैसले को लागू करने के लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने साफ कहा है कि इस व्यवस्था को लागू किया जाए और इसकी रिपोर्ट 30 अप्रैल तक भेजी जाए। जनरल टिकट यात्री सुविधा
रेलवे बोर्ड से पत्र मिलते ही पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, लखनऊ, बनारस ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अगले एक सप्ताह के अंदर एलएचबी कोच वाली सभी ट्रेनों में जनरल कोच की जगह बदल दी जाएगी।
बता दें कि यूपी से बाहर काम करने या पढ़ाई करने वाले लाखों मजदूर और छात्र जनरल कोच में ही यात्रा करते हैं। नई व्यवस्था उनके लिए बड़ी राहत साबित होगी।