scriptNatasa Stankovic से कम नहीं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड GF Jasmin walia, देखिए तस्वीरें | Hardik Pandyas roomy GF Jasmin Walia is no less than Natasa Stankovic see pictures Who is rumoured girlfriend fashion style | Patrika News
लाइफस्टाइल

Natasa Stankovic से कम नहीं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड GF Jasmin walia, देखिए तस्वीरें

Jasmin Walia: स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के जैस्मिन वालिया को डेट करने के रूमर्स फैले हुए हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और इंडिया के मैच के दौरान हसीना कैमरे में कैद हुईं। जानिए कौन है हार्दिक पांड्या की रूमर्ड GF।

भारतFeb 24, 2025 / 03:31 pm

MEGHA ROY

Who is Hardik Pandya's rumoured girlfriend Jasmin Walia

Who is Hardik Pandya’s rumoured girlfriend Jasmin Walia

Jasmin Walia: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग हुए कुछ ही महीने हुए हैं कि क्रिकेटर की डेटिंग की खबरें तेज हो चली हैं।इसी बीच दुबई में हुए भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान जैस्मिन वालिया स्पॉट हुईं, जहां उन्हें हार्दिक पांड्या को फ्लाइंग किस देते हुए देखा गया। आइए जानते हैं कौन हैं क्रिकेटर की रूमर्ड GF।

हार्दिक पांड्या की लाइफ में किसी और हसीना की एंट्री?

British singer Jasmin Walia
British singer Jasmin Walia
हार्दिक और उनकी एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने ऑफिशियली तलाक ले लिया है। इसी बीच बताया जा रहा है कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की जिंदगी में किसी नई हसीना की एंट्री हो चुकी है। कल दुबई में हुए पाकिस्तान और इंडिया के जबरदस्त मैच के दौरान जैस्मिन वालिया को स्टेडियम में देखा गया। यही नहीं, सोशल मीडिया पर कई दिनों से एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहें फैल रही हैं।
इसे भी पढ़ें- पड़ोसी देश से कुछ अजीब सी आवाज़े आई, हार के बाद पाकिस्तान में…

रूमर्ड GF जैस्मिन वालिया कौन हैं, जिनके साथ हार्दिक की डेटिंग की अफवाह हो रही है?

Jasmin Walia
Jasmin Walia
जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं, जो म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। इंग्लैंड के एसेक्स में भारतीय मूल के माता-पिता के घर जन्मी जैस्मिन को ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो The Only Way Is Essex (TOWIE) से पॉपुलैरिटी मिली थी। उन्होंने 2010 में शो में एक एक्स्ट्रा के तौर पर शुरुआत की थी, लेकिन जल्द ही अपनी पहचान बना ली और 2012 तक वो शो के फुल कास्ट मेंबर बन गई। इस शो में उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई।

म्यूजिक वीडियो में भी दिखी जैस्मिन

जैस्मिन ने 2022 में म्यूजिक वीडियो ‘Nights & Fights’ में बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट असीम रियाज के साथ भी काम किया था, जिसकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी सराहा गया। इस वीडियो ने इंटरनेशनल लेवल पर खूब लोकप्रियता हासिल की।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जैस्मिन

जैस्मिन के इंस्टाग्राम पर 700K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 500K से ज्यादा सब्सक्राइबर्स। वे सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों, म्यूजिक और फैशन स्टाइल के लिए चर्चित हैं, और अपनी बिकिनी तस्वीरों से इंटरनेट पर हलचल मचाती रहती हैं।

फैशन के मामले में नताशा स्टेनकोविक से कम नहीं

बात करें उनके लुक्स और फैशन स्टाइल की, तो सोशल मीडिया पर जैस्मिन काफी शानदार और खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिससे उनकी फैशन सेंस के बारे में बखूबी पता चलता है कि वह हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ से कम नहीं हैं।

Hindi News / Lifestyle News / Natasa Stankovic से कम नहीं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड GF Jasmin walia, देखिए तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो