Prajakta Koli Wedding: स्वीट और सिम्पल मेहंदी लुक में प्राजक्ता कोली ने बिखेरा ग्लैमरस का जादू, तस्वीरों में दिखी चमक
Prajakta Koli Wedding: फेमस यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड के साथ 25 फरवरी को शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाली हैं। उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी खुशी को जाहिर किया, जिसमें उन्होंने गुलाबी सलवार सूट-कुर्ता पहना हुआ था।
Prajakta Koli Wedding: यूट्यूबर-एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली अपने लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड रहे वृशांक खानल से शादी करने जा रही हैं। रविवार, 23 फरवरी को, उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी की पहली झलकियां साझा कीं, जिसमें उन्होंने अपने शानदार मेहंदी फंक्शन में गुलाबी सलवार सूट-कुर्ता पहना हुआ था, और प्राजक्ता बेहद खुश और प्यारी नजर आ रही थीं। 25 फरवरी को प्राजक्ता अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड वृशांक के साथ शादी करने वाली हैं। आइए जानते हैं मेहंदी सेरेमनी लुक की खासियत
प्राजक्ता कोली के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं और 23 फरवरी को उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की। सेरेमनी में एक्ट्रेस के घर पर खुशियों का माहौल देखने को मिला। इस दौरान कपल की कुछ तस्वीरों ने लोगों को दीवाना बना दिया है। प्राजक्ता कोली ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में डिजाइनर रेड कलर का सूट पहना था, जिसमें गोल्डन कलर से फ्लोरल प्रिंट था। साथ ही कुर्ती से मैच करता स्ट्रेट पेंट पेयर किया था। इस लुक में इंफ्लूएंसर काफी प्योर और एलिगेंट नजर आ रही थीं।
मेकअप और ज्वेलरी ने खूबसूरती को बढ़ाया
बात करें उनके मेकअप, ज्वेलरी और हेयरस्टाइल की तो अपने डिजाइनर रेड सूट के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन ईयररिंग्स पेयर की थीं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। उन्होंने मेकअप बेस को काफी मिनिमल रखा था, जिसमें हल्की न्यूड लिपस्टिक, आंखों पर मस्कारा और आईलाइनर था। साथ ही बालों को उन्होंने सिंपल रखा था और क्लचर की मदद से टाई किया था।
प्राजक्ता ने अपनी तस्वीरों को हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है। उनकी फोटोज पर यूजर्स ने ढेर सारे प्यार भरे और मजेदार कमेंट्स किए। एक फैन ने लिखा, “मैं कब से इन तस्वीरों का इंतजार कर रहा था।” जबकि दूसरे ने कहा, “इतना प्यारा कपल कहीं और नहीं मिलेगा। ये देखकर मेरा दिल खुश हो गया है।”
कौन है प्राजक्ता कोली
प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) कई बड़े स्टार्स के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं और ओटीटी पर उनकी सीरीज को खूब पसंद किया गया है। अगर उनकी पहचान की बात करें तो वह मिसमैच्ड वेब सीरीज के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रोमांटिक और लव लाइफ आधारित शोज और सीरीज में नजर आने वाली प्राजक्ता रियल लाइफ में अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांधने जा रही हैं।