scriptभजन कीर्तन करने गए लोगों पर ऊपर से गिरी मौत…चारों ओर मची चीख पुकार, दो लोगों की हुई मौत, तीन गंभीर | Patrika News
कुशीनगर

भजन कीर्तन करने गए लोगों पर ऊपर से गिरी मौत…चारों ओर मची चीख पुकार, दो लोगों की हुई मौत, तीन गंभीर

कुशीनगर जिले के पडरौना कस्बे में सातो बहिनिया मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। मंदिर परिसर में पुराने नीम के पेड़ के अचानक गिर जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घटना के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया।

कुशीनगरApr 05, 2025 / 10:48 pm

anoop shukla

शनिवार को कुशीनगर के पडरौना में देर शाम पूजा के लिए मंदिर परिसर गए लोगों की अचानक चीख पुकार मच गई। मंदिर प्रांगण में मौजूद लोग जब वहां पहुंचे तो नजारा देख भौचक्के रह गए। यहां लक्ष्मीबाई स्कूल के पीछे सातो बहिनिया स्थान पर एक विशाल नीम का पेड़ अचानक गिर गया। इस हादसे में पेड़ के नीचे दबने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों को निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया, जिनमें से दो की मौत हो गई। अन्य तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद हड़कंप मच गया, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और कई एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें

संभल के थाने में लगी आग, खाक हो गई कई गाड़ियां, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

श्रद्धालुओं पर गिरा विशाल नीम का पेड़, दो लोगों की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामलीला वार्ड के रामलीला मैदान स्थित सातो बहिनिया देवी मंदिर पहुंचे ठीक बगल के वार्ड मोदनसेन नगर के पूर्व सभासद कृष्णा पटेल, इसी वार्ड के राकेश उर्फ छोटे लाल श्रीवास्तव, कन्हैया गोंड, रामलीला वार्ड के विश्वनाथ खरवार नवरात्र में प्रतिदिन की तरह भजन कीर्तन में शामिल होने गए थे। भजन कीर्तन शुरू होने में कुछ देर थी तो रामलीला वार्ड के रहने वाले मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश दूबे के साथ मंदिर परिसर में पेड़ के नीचे बैठ कर आपस में बातचीत करने लगे। इस बीच अचानक पेड़ गिर पड़ा। सभी उसके नीचे दब गए। गंभीर रूप से घायल राकेश उर्फ छोटेलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पूर्व सभासद की मृत्यु अस्पताल पहुंचने पर हो गई। गंभीर रूप से अन्य चार घायलों का उपचार चल रहा है।

Hindi News / Kushinagar / भजन कीर्तन करने गए लोगों पर ऊपर से गिरी मौत…चारों ओर मची चीख पुकार, दो लोगों की हुई मौत, तीन गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो