पिकप सवार बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पटहेरवा क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली कि यहां कुछ पशु तस्कर मौजूद हैं। इसके बाद थाना पटहेरवा, थाना कोतवाली हाटा, थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत महुअवा कट, NH 27 के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया। पुलिस टीम ने जब पिकप वाहन को रोकने का प्रयास किया तो वाहन में अंदर बैठे बदमाश ने फायर खोल दिया। पुलिस ने जवाबी कारवाई की तो एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसकी पहचान 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर खुर्शीद अंसारी पुत्र वाजीद निवासी जंगल हनुमानगंज सेमरिया सबुनहा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है। उसके दो अन्य साथी पंकज गुप्ता पुत्र फिरंगी गुप्ता साकिन खलवा पट्टी तमकुहा पोस्ट कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार और कन्हैया कुशवाहा पुत्र स्व जगमोहन कुशवाहा साकिन धवहिया पोस्ट कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।तस्करों के कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचा, 6 जिन्दा कारतूस और 3 खोखा कारतूस, लकड़ी के बोटा आदि सहित पांच गौवंश भी बरामद किए।