scriptकुशीनगर में घेरेबंदी तोड़ कर भाग रहे बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कारवाई में एक बदमाश घायल | Patrika News
कुशीनगर

कुशीनगर में घेरेबंदी तोड़ कर भाग रहे बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कारवाई में एक बदमाश घायल

कुशीनगर में पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में एक पशु तस्कर को गोली लगी है। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह विभिन्न जिलों से गौवंशों की तस्करी कर बिहार ले जाता है और वहां कटने के लिए बेच देता है।

कुशीनगरApr 05, 2025 / 02:22 pm

anoop shukla

कुशीनगर जिले में शनिवार को तड़के पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी पशु तस्कर घायल हो गया। इस दौरान दो बदमाश और भी गिरफ्तार किए गए। गोली लगने से घायल बदमाश काफी शातिर है और कई जिलों में इसके विरुद्ध मुकदमे दर्ज है। इनके कब्जे से पुलिस ने पांच प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया है। SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में पुलिस लगातार कारवाई कर पशु तस्करों का संगठित गिरोह तोड़ रही है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

दरोगा और सिपाहियों ने थाना प्रभारी पर लगाया वसूली का आरोप, पुलिस कमिश्नर ने बैठाई जांच

पिकप सवार बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पटहेरवा क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली कि यहां कुछ पशु तस्कर मौजूद हैं। इसके बाद थाना पटहेरवा, थाना कोतवाली हाटा, थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत महुअवा कट, NH 27 के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया। पुलिस टीम ने जब पिकप वाहन को रोकने का प्रयास किया तो वाहन में अंदर बैठे बदमाश ने फायर खोल दिया। पुलिस ने जवाबी कारवाई की तो एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसकी पहचान 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर खुर्शीद अंसारी पुत्र वाजीद निवासी जंगल हनुमानगंज सेमरिया सबुनहा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है। उसके दो अन्य साथी पंकज गुप्ता पुत्र फिरंगी गुप्ता साकिन खलवा पट्टी तमकुहा पोस्ट कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार और कन्हैया कुशवाहा पुत्र स्व जगमोहन कुशवाहा साकिन धवहिया पोस्ट कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।तस्करों के कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचा, 6 जिन्दा कारतूस और 3 खोखा कारतूस, लकड़ी के बोटा आदि सहित पांच गौवंश भी बरामद किए।

Hindi News / Kushinagar / कुशीनगर में घेरेबंदी तोड़ कर भाग रहे बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कारवाई में एक बदमाश घायल

ट्रेंडिंग वीडियो