scriptWeather Update : मौसम विभाग का Prediction, 23-24 मार्च को राजस्थान के इन 2 जिलों में बरसेंगे अंगारे | Weather Update Meteorological Department Prediction 23-24 March Rajasthan these 2 districts Temperature 41 degree Celsius | Patrika News
कोटा

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, 23-24 मार्च को राजस्थान के इन 2 जिलों में बरसेंगे अंगारे

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान के इन 2 जिलों में 23-24 मार्च को 40-41 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है।

कोटाMar 23, 2025 / 02:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department Prediction 23-24 March Rajasthan these 2 districts Temperature 41 degree Celsius
Weather Update : राजस्थान में मौसम में बड़ा बदलाव हो रहा है। गरमी अब अपना विकराल रूप दिखाने लगी है। बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ के असर से आई बारिश का दौर भले ही खत्म हो गया, लेकिन उत्तरी हवाओं का असर अभी भी बना हुआ है। इसके चलते राज्य में तापमान सामान्य है। इससे दिन और रात के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है। अब आगामी दो दिन बाद पश्चिमी हवाओं का असर शुरू होगा। इससे प्रभाव से दिन और रात का तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ोतरी होेगी। मौसम विभाग का Prediction है कि 23-24 मार्च को बाड़मेर, जैसलमेर में अधिकतम पारा 40-41 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।

कोटा शहर में गर्मी का असर हुआ तेज

कोटा शहर में गर्मी का असर तेज होने लगा है। अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 36.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 1 डिग्री बढ़कर 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, हवा की रफ्तार 5 किमी प्रति घंटे रही, जिससे गर्मी का अहसास और बढ़ गया।
यह भी पढ़ें

30 मार्च को मनेगा राजस्थान दिवस, भजनलाल सरकार करेगी ढेर सारी घोषणाएं

यह भी पढ़ें

महाराजा कॉलेज जयपुर के गोखले बॉयज हॉस्टल से आई बड़ी खबर, बिना अनुमति सारी रात रुकी छात्रा, मचा हड़कंप

पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बढ़ेगी गर्मी

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी 4-5 दिन तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अगले 2-3 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में गर्मी ज्यादा महसूस की जाएगी। ऐसे में लोगों को गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और दोपहर के समय धूप से बचने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Kota / Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, 23-24 मार्च को राजस्थान के इन 2 जिलों में बरसेंगे अंगारे

ट्रेंडिंग वीडियो