Weather Alert : जाते-जाते पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में यहां कराएगा बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Rain Alert in Rajasthan: मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 घंटों के भीतर प्रदेश के जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
Rain Alert: राजस्थान में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। हालांकि जाते-जाते पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के तीन जिलों के मौसम में ठंडक घोल सकता है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 घंटों के भीतर प्रदेश के जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं दूसरी तरफ स्वर्णनगरी जैसलमेर में मौसम अब धीरे-धीरे गर्म हो रहा है। दिन में तल्ख धूप के वार सहने वाले लोगों को रात में भी तेज गति से पंखा चलाकर सोने पर विवश होना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को अधिकतम तापमान 36.7 और न्यूनतम 19.8 डिग्री रिकॉर्ड किया, जो मंगलवार को क्रमश: 35.3 और 16.7 डिग्री रहा था। इस तरह से दिन के बाद अब रात के पारे में भी बढ़ोतरी का दौर आ गया है।
मौसम में बदलाव के मद्देनजर मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की तादाद बढ़ गई है। दिन की शुरुआत में ही सूर्य की किरणों ने अपना असर दिखा दिया, जो दोपहर होते-होते पूरी तरह से हावी हो गया। प्रमुख सड़कों पर भी पैदल व वाहनों की आवाजाही काफी कम देखी गई। वहीं पोकरण क्षेत्र में मार्च माह के दूसरे पखवाड़े में गर्मी बढ़ने लगी है। बुधवार को सुबह हल्की गुलाबी सर्दी का मौसम बना हुआ था। दिन चढ़ने के साथ सूर्य की किरणें तेज होने लगी।
यह वीडियो भी देखें
सुबह 10 बजे बाद तापमान में बढ़ोतरी हुई और दोपहर में मौसम में गर्मी का असर बढ़ गया। हालांकि दिन भर तेज हवा चलती रही, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी का असर अधिक रहा। दोपहर बाद आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही शुरू हो गई, जिससे मौसम धूप छांव का हो गया। गर्मी के चलते घरों व दुकानों में पंखें चलने शुरू हो गए हैं।