कोटा शहर में गर्मी का असर हुआ तेज
कोटा शहर में गर्मी का असर तेज होने लगा है। अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 36.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 1 डिग्री बढ़कर 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, हवा की रफ्तार 5 किमी प्रति घंटे रही, जिससे गर्मी का अहसास और बढ़ गया।
पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बढ़ेगी गर्मी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी 4-5 दिन तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अगले 2-3 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में गर्मी ज्यादा महसूस की जाएगी। ऐसे में लोगों को गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और दोपहर के समय धूप से बचने की सलाह दी गई है।