केवल ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन को मान्यता
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से पिछले दो वर्षों से राज्यों को निर्देश दिए जा रहे थे कि मैनुअल फिटनेस सेंटरों को हटाकर ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन खोले जाएं। राज्य सरकार की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के चलते अब अचानक यह फैसला लागू किया गया है।फिटनेस नहीं होने पर 10 हजार का चालान
वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट के अभाव में परिवहन विभाग 10 हजार रुपए का चालान काटेगा। फिटनेस के बिना वाहन चलाना गैरकानूनी माना जाएगा। इससे वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स के लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं। क्योंकि प्रदेशभर में प्रतिदिन करीब 30 हजार वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए जाते थे।मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में नया अपडेट, रोबोटिक सर्जरी-आयुर्वेदिक इलाज भी होंगे फ्री, 132 नए नए पैकेज शामिल
फिलहाल प्रदेश में केवल दो फिटनेस सेंटर वैध
फिलहाल प्रदेश में केवल दो फिटनेस सेंटर वैध है, जो जयपुर व किशनगढ़ में है। बाकी सभी को बंद कर दिया गया है। जब तक कोई नए आदेश नहीं आते, तब तक ये सभी फिटनेस सेंटर बंद रहेंगेमनीष शर्मा, आरटीओ कोटा संभाग