scriptवक्फ बिल को लेकर जेडीयू में लगी इस्तीफों की झड़ी, एक के बाद एक इतने नेताओं ने छोड़ी पार्टी | jdu leader tabrez siddiqui resigns over waqf bill controversy 2025 | Patrika News
राष्ट्रीय

वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में लगी इस्तीफों की झड़ी, एक के बाद एक इतने नेताओं ने छोड़ी पार्टी

Tabrez Siddiqui Alig resignation: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वक्फ बिल का समर्थना करना काफी महंगा पड़ रहा है। इससे नाराज होकर एक के बाद एक नेता जेडीयू से इस्तीफा दे रहे है।

पटनाApr 04, 2025 / 02:35 pm

Shaitan Prajapat

JDU leader Tabrez Siddiqui Alig resigns: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी पास हो गया है। अब इस बिल को राष्टप्रति के पास भेजा जाएगा, जहां मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा। दोनों सदनों में पास होने से पहले इस बिल पर लंबी-चौड़ी बहस हुई। पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी-अपनी राय रखी। इसी बीच बिहार की सियासत में घमासान मच गया है। वक्फ बिल का समर्थन करने की वजह से नीतीश कुमार की पार्टी में मुस्लिम नेताओं में नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। एक के बाद एक मुस्लिम नेता जेडीयू से इस्तीफा दे रहे हैं।

अब तक पांच नेताओं ने छोड़ी जेडीयू पार्टी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वक्फ बिल का समर्थन करना काफी महंगा साबित होता नजर आ रहा है। जेडीयू पार्टी में इस्तीफा देने वाले नेताओं की झड़ी लग गई है। नीतीश कुमार की पार्टी के एक और नेता नदीम अख्तर ने इस्तीफा दे दिया है। वह वक्फ संशोधन विधेयक के लिए पार्टी के समर्थन को लेकर पार्टी छोड़ने वाले पांचवें सदस्य बन गए। आपको बता दें कि नदीम के इस्तीफे से पहले जद (यू) नेता राजू नैयर, तबरेज सिद्दीकी अलीग, मोहम्मद शाहनवाज मलिक और मोहम्मद कासिम अंसारी सहित चार अन्य नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।

जानिए राजू नैयर ने इस्तीफे में क्या लिखा

इससे पहले जद (यू) नेता राजू नैयर ने अपने इस्तीफे में लिखा था, वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने और समर्थन मिलने के बाद मैं जद (यू) से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी गहरी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, मैं जद (यू) द्वारा मुसलमानों पर अत्याचार करने वाले इस काले कानून के पक्ष में मतदान करने से बहुत आहत हूं।

मोहम्मद अलीग ने सीएम को भेजा त्यागपत्र

जेडीयू के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी अलीग ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। नीतीश कुमार के लिए यह बड़ा झटका है। मोहम्मद अलीग ने पार्टी के प्राथमिक सदस्य एवं अन्य जिम्मेदारियों से इस्तीफा देते हुए सीएम नीतीश कुमार को त्यागपत्र लिखा है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा कि वक्फ संशोधन बिल के प्रति नीतीश पार्टी के समर्थन ने मेरे विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया। इसकी प्रतिलिपि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भी भेज दी गई है।

अफजल अब्बास ने नीतीश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा

जेडीयू नेता अफजल अब्बास का कहना है कि वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम आवाम काफी गुस्से में है। अब्बास बिहार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन भी है। उन्होने कहा है कि नीतीश कुमार से मुस्लिम समाज नाराज है। बता दें कि जेडीयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे इस बिल के खिलाफ है।
यह भी पढ़ें

Waqf Bill पास: देर रात BJD के फैसले ने बदला राज्यसभा का अंक गणित, PM बोले- ऐतिहासिक क्षण


जेडीयू नेता कासिम अंसारी ने भी दिया इस्तीफा

बिल का विरोध करते हुए नवाज मलिक ने इसके समर्थन को गलत बताया है। इससे पहले जेडीयू के नेता कासिम अंसारी ने इस्तीफा दे दिया था। अब मोहम्मद तबरेज़ सिद्दीकी अलीग ने भी इस्तीफा नीतीश कुमार को अपना त्यागपत्र भेजा दिया है। इस प्रकार से वक्फ बिल का समर्थन करना सीएम नीतीश कुमार को भारी पड़ता नजर आ रहा है।

Hindi News / National News / वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में लगी इस्तीफों की झड़ी, एक के बाद एक इतने नेताओं ने छोड़ी पार्टी

ट्रेंडिंग वीडियो