scriptCG News: जहां नक्सलियों ने किया था मिडिल स्कूल ध्वस्त, वहां आज हाईस्कूल का निर्माण… | CG News: The Naxals had demolished the middle school | Patrika News
कोंडागांव

CG News: जहां नक्सलियों ने किया था मिडिल स्कूल ध्वस्त, वहां आज हाईस्कूल का निर्माण…

CG News: शासन-प्रशासन ने इसी परिसर में जहां नक्सलियों ने स्कूल भवन ध्वस्त किया था उसी परिसर में हाई स्कूल भवन का निर्माण करवाया है। जहां आज भी यह ध्वस्त हुए भवन का मलबा नजर आ रहा है।

कोंडागांवApr 22, 2025 / 01:05 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: जहां नक्सलियों ने किया था मिडिल स्कूल ध्वस्त, वहां आज हाईस्कूल का निर्माण...
CG News: कोण्डागांव जिले के अंदरूनी क्षेत्र में स्थानीय छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए मर्दापाल तहसील अंतर्गत नवागांव में लाखों की लागत से निर्मित यह हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के तकरीबन दो साल बीतने को है पर अब भी इस भवन में स्कूल संचालित नहीं हो पा रहा है।

CG News: पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी हुई

बताया जा रहा है कि, यहां संचालित होने वाले हाई स्कूल का संचालन फिलहाल तहसील मुख्यालय मर्दापाल में ही किया जा रहा है। इसके पीछे इस स्कूल में शिक्षकों की पदस्थापना ना होना भी है शायद यही वजह है कि, इस विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी काम हो गई।
जबकि यहां पूर्व में आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव के छात्र-छात्राएं इस विद्यालय में पढ़ने आया करते थे, तब भले ही यह भवन नहीं था। लेकिन सब कुछ जुगाड़ में ही सही पर ठीक ठाक चल रहा था। और जबसे मर्दापाल में स्कूल व्यवस्था के तौर पर संचालित किया गया इसके बाद से बच्चों की संख्या भी कम होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: ऑपरेशन अबूझमाड़ में जवानों ने किया था रेड रिबन रणनीति का इस्तेमाल, ढेर हुए 31 नक्सली

वर्ष 2006 में नक्सलियों ने गिराया स्कूल भवन

CG News: जानकारी के मुताबिक वर्ष 2005-06 जब आसपास के इलाकों में स्कूल नहीं थे तब नवागांव में ही पहले से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही थी। उस दौर में माओवादियों का भी इलाके में अच्छा खासा दबदबा हुआ करता था। और स्कूल भवन को नक्सलियों ने एक दिन अपना निशाना बनायाकर ध्वस्त कर दिया था।
शासन-प्रशासन ने इसी परिसर में जहां नक्सलियों ने स्कूल भवन ध्वस्त किया था उसी परिसर में हाई स्कूल भवन का निर्माण करवाया है। जहां आज भी यह ध्वस्त हुए भवन का मलबा नजर आ रहा है। जो कही न कही नक्सलियों की उस काली करतूत को ठेंगा दिखा रहा है जो उन्होंने शिक्षा के मंदिर को ध्वस्त किया था।
भारती प्रधान, डीईओ: नए स्कूल भवन में कक्षाएं संचालन को लेकर जल्द ही व्यवस्था की जाएगी। जिससे स्थानीय बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सके।

Hindi News / Kondagaon / CG News: जहां नक्सलियों ने किया था मिडिल स्कूल ध्वस्त, वहां आज हाईस्कूल का निर्माण…

ट्रेंडिंग वीडियो