scriptNaxal Encounter: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, AK-47 बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी | Naxal Encounter: 2 Naxalites killed in encounter on Kondagaon-Narayanpur border | Patrika News
कोंडागांव

Naxal Encounter: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, AK-47 बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

Naxal Encounter: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नकस्लियो के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ में दो कट्टर नक्सली मारे गए हैं।

कोंडागांवApr 16, 2025 / 08:52 am

Laxmi Vishwakarma

Naxal Encounter: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, AK-47 बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
Naxal Encounter: कोंडागांव-नारायणपुर के सीमा से सटे किलम -बरगुम क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर कोंडागांव DRG/Bastar Fighters टीम माओवादी विरोधी अभियान पर मंगलवार 15 अप्रैल कों निकली थी। अभियान के दौरान मंगलवार की शाम सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें अब तक दो नक्सली कैडरों के शव बरामद हुए।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: 3 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, कई संगीन वारदात में थे शामिल

Naxal Encounter: मुठभेड़ में पूर्वी बस्तर (East Bastar Division)का खूंखार माओवादी कमाण्डर DVCM हलदर एवं ACM रामे को मार गिराने मे सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली। मारे गए माओवादी पर 08.00 लाख एवं 05.00 लाख खुल 13 लाख का इनाम घोषित है। मुठभेड़ स्थल से 01 नग AK-47 Rifle एवं अन्य हथियार, विस्फोटक, एवं माओवादी सामग्री बरामद हुआ।

Hindi News / Kondagaon / Naxal Encounter: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, AK-47 बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो