CG News: विभाग में मनमानी जारी
मामले की नियमानुसार जांच की गई और जांच में शिकायत सही पाए जाने पर संविदा कर्मचारी उमाशंकर साहू व सिंधुनाथ मंडल को सेवा से पृथक कर दिया गया है। वहीं श्रम उप निरीक्षक निर्मल शोरी को निलंबित किया गया तो लेबर अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। विभाग में जारी मनमानी से श्रमिक परेशान हैं। श्रमिक कार्ड के लिए भी आनाकानी
CG News:
श्रम पदाधिकारी कार्यालय का यह कोई नया मामला नही है, बल्कि अक्सर यहां यही स्थिति देखने को मिलती है, लेकिन इस बार शेर को सवा शेर मिल गया और उसने जिलाधीश से शिकायत कर दी। ज्ञात हो कि यहां बनने वाले श्रमिक कार्ड बनाने के लिए भी इस कार्यालय में कार्यरत कुछ कर्मचारियों के द्वारा आनाकानी की जाती है।
वहीं एक टेबल से दूसरे टेबल और दूसरे टेबल से तीसरे टेबल तक उन्हें घुमाया जाता है जिसकी शिकायत अक्सर लोगों के द्वारा की जाती रही है। खैर हो सकता है अब कार्यालय के वातावरण में कुछ बदलाव आए और कर्मचारी अपनी जिम्मेदार समझकर लोगों की सेवा नियमानुसार करे।