scriptश्रम विभाग में बड़ी गड़बड़ी! कार्यालय को ही बना लिया उगाही का अड्डा, शिकायत पर 2 की गई नौकरी, एक निलंबित | CG News: 2 employees fired in Labor Department and 1 suspended | Patrika News
कोंडागांव

श्रम विभाग में बड़ी गड़बड़ी! कार्यालय को ही बना लिया उगाही का अड्डा, शिकायत पर 2 की गई नौकरी, एक निलंबित

CG News: श्रम पदाधिकारी कार्यालय का यह कोई नया मामला नही है, बल्कि अक्सर यहां यही स्थिति देखने को मिलती है, लेकिन इस बार शेर को सवा शेर मिल गया और उसने जिलाधीश से शिकायत कर दी।

कोंडागांवApr 05, 2025 / 10:50 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: श्रम विभाग में बड़ी गड़बड़ी! कार्यालय को ही बना लिया उगाही का अड्डा, शिकायत पर 2 की गई नौकरी, एक निलंबित
CG News: नियम कायदों के अनुसार आवेदन करने के बाद भी अवैध रूप से पैसे की मांग करने वाले दो संविदा कर्मचारियों को शिकायत की जांच के बाद सेवा से बेदखल कर दिया गया है। हम बात कर रहे हैं सयुक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित हो रहे श्रम पदाधिकारी कार्यालय की जहां गुमास्ता पंजीयन करने के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया था, जिसकी आवेदन कर्ताओं के द्वारा शिकायत कलेक्टर से की गई थी।

संबंधित खबरें

CG News: विभाग में मनमानी जारी

मामले की नियमानुसार जांच की गई और जांच में शिकायत सही पाए जाने पर संविदा कर्मचारी उमाशंकर साहू व सिंधुनाथ मंडल को सेवा से पृथक कर दिया गया है। वहीं श्रम उप निरीक्षक निर्मल शोरी को निलंबित किया गया तो लेबर अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। विभाग में जारी मनमानी से श्रमिक परेशान हैं।
यह भी पढ़ें

सरकार का दिवाली गिफ्ट! कर्मचारियों को हर महीने मिलेगा श्रम सम्मान राशि, हाथ आएगी मोटी रकम

श्रमिक कार्ड के लिए भी आनाकानी

CG News: श्रम पदाधिकारी कार्यालय का यह कोई नया मामला नही है, बल्कि अक्सर यहां यही स्थिति देखने को मिलती है, लेकिन इस बार शेर को सवा शेर मिल गया और उसने जिलाधीश से शिकायत कर दी। ज्ञात हो कि यहां बनने वाले श्रमिक कार्ड बनाने के लिए भी इस कार्यालय में कार्यरत कुछ कर्मचारियों के द्वारा आनाकानी की जाती है।
वहीं एक टेबल से दूसरे टेबल और दूसरे टेबल से तीसरे टेबल तक उन्हें घुमाया जाता है जिसकी शिकायत अक्सर लोगों के द्वारा की जाती रही है। खैर हो सकता है अब कार्यालय के वातावरण में कुछ बदलाव आए और कर्मचारी अपनी जिम्मेदार समझकर लोगों की सेवा नियमानुसार करे।

Hindi News / Kondagaon / श्रम विभाग में बड़ी गड़बड़ी! कार्यालय को ही बना लिया उगाही का अड्डा, शिकायत पर 2 की गई नौकरी, एक निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो