CG Open School: प्राचार्य को शिक्षा अधिकारी का नोटिस जारी, ओपन परीक्षा में सेटिंग करने का मैसेज हुआ वायरल
CG Open School: कोंडागांव जिले से एक बार फिर परीक्षा में नकल करवाने का मामला सामने आया। जहां प्राचार्य का एक मैसेज वायरल हुआ है जिसमें सेटिंग कराने की बात कही गई थी। आखिरकार जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है।
CG Open School: कोण्डागांव जिले में चल रहे छत्तीसगढ़ राज्य ओपन की परीक्षा में सेटिंग कर पास करने के लिए पैसे की मांग करने वाले शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मोहल्लाई के प्राचार्य राजकुमार नेताम का सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होंने परीक्षा में पास करने के लिए सेटिंग करने की बात किया गया है।
वहीं उन्होंने राधना परीक्षा केंद्र के केंद्रध्यक्ष का भी उल्लेख अपने मैसेज में किया है। ज्ञात होगी जिले में पहले 14 परीक्षा केंद्र ओपन के हुआ करते थे, लेकिन इस बार 10 केंद्र हो गए हैं। दरअसल कुछ केंद्रों को अन्य जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, शिप्ट किए गए किए गए केंद्रों में पूर्व में नकल आदि के प्रकरण सामने आते रहे हैं जिसमें मोहल्लाई भी शामिल है।
CG Open School: यह मामला सामने आने के बाद आखिरकार जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। अब देखना होगा कि, प्राचार्य के द्वारा नोटिस के जवाब में क्या लेख किया जाता है या फिर सीधे संबंधित प्राचार्य पर कार्यवाही की जाएगी।
Hindi News / Kondagaon / CG Open School: प्राचार्य को शिक्षा अधिकारी का नोटिस जारी, ओपन परीक्षा में सेटिंग करने का मैसेज हुआ वायरल