राजस्थान सीमा से हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक राय ने बताया कि आरोपी को मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित एक गांव से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि मुकेश दरबार पर पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं और अब उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट
खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि 13 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर मंत्री शाह के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए एक धमकी भरा संदेश पोस्ट किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि यह पोस्ट हरसूद थाना क्षेत्र के निवासी मुकेश दरबार ने किया था।
मंत्री समर्थकों को भी दी गई गालियां
जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी मुकेश दरबार ने मंत्री के समर्थकों को फोन कर गाली-गलौज की और अपमानजनक बातें कहीं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।