scriptमंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार | Man arrested for threatening to kill Minister Vijay Shah in khandwa mp | Patrika News
खंडवा

मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

death threat: मध्य प्रदेश सरकार में जनजाति कार्य मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने खंडवा पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। उसने मंत्री व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी थी।

खंडवाMar 15, 2025 / 06:53 pm

Akash Dewani

Man arrested for threatening to kill Minister Vijay Shah in khandwa mp
death threat: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जनजाति कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी मुकेश दरबार को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद प्रशासन ने मंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

राजस्थान सीमा से हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक राय ने बताया कि आरोपी को मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित एक गांव से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि मुकेश दरबार पर पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं और अब उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

एमपी में पुलिसकर्मियों के होंगे अपने मकान, होली पर सीएम मोहन यादव का तोहफा..

व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट

खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि 13 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर मंत्री शाह के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए एक धमकी भरा संदेश पोस्ट किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि यह पोस्ट हरसूद थाना क्षेत्र के निवासी मुकेश दरबार ने किया था।

मंत्री समर्थकों को भी दी गई गालियां

जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी मुकेश दरबार ने मंत्री के समर्थकों को फोन कर गाली-गलौज की और अपमानजनक बातें कहीं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

Hindi News / Khandwa / मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो