बता दें कि, ये कैदी अपनी 7 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने के मामले में दो दिन पहले ही दोषी साबित हुआ था, जिसे कोर्ट ने डबल उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान ही पीड़ित नाबालिग की भी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- धसान नदी में नहाने गई 5 बच्चियां डूबी, दो शव निकले एक की हालत गंभीर, पूरे गांव में मातम ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने की जांच
सनसनीखेज मामे को लेकर जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी का कहना है कि आत्महत्या करने वाला कैदी 2021 से जेल ने बंद था। दो दिन पहले ही उसे कोर्ट ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का दोषी पाए जाने के बाद दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मंगलवार देर शाम कैदी ने उसी के बैरक के पीछे लोवर के नाड़े से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। नियमानुसार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा इस मामले की जांच करवाई गई है।