scriptरेपिस्ट पिता ने जेल में लगाई फांसी, 2 दिन पहले ही कोर्ट ने सुनाई थी डबल उम्रकैद की सजा | Rapist father commit suicide in jail just 2 days ago court sentenced him to double life imprisonment mp news | Patrika News
खंडवा

रेपिस्ट पिता ने जेल में लगाई फांसी, 2 दिन पहले ही कोर्ट ने सुनाई थी डबल उम्रकैद की सजा

MP News : दुष्कर्मी बाप पिछले 4 साल से जेल में बंद था। बताया जा रहा है कि, उसने अपने बैरक के पीछे पायजामे की नाड़े का फंदा बनाकर फांसी ली।

खंडवाMar 12, 2025 / 09:04 am

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश की खंडवा जिला जेल में सजा काट रहे एक कैदी द्वारा जेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, सजायाफ्ता कैदी अपनी ही 7 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के जुर्म में डबल उम्रकैद की सजा काट रहा था, जिसे महज दो दिन पहले ही खंडवा जिला अदालत ने दोहरे कारावास की सजा सुनाई थी। दुष्कर्मी बाप पिछले 4 साल से जेल में बंद था। बताया जा रहा है कि, उसने अपने बैरक के पीछे पायजामे की नाड़े का फंदा बनाकर फांसी ली।
बता दें कि, ये कैदी अपनी 7 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने के मामले में दो दिन पहले ही दोषी साबित हुआ था, जिसे कोर्ट ने डबल उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान ही पीड़ित नाबालिग की भी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- धसान नदी में नहाने गई 5 बच्चियां डूबी, दो शव निकले एक की हालत गंभीर, पूरे गांव में मातम

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने की जांच

सनसनीखेज मामे को लेकर जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी का कहना है कि आत्महत्या करने वाला कैदी 2021 से जेल ने बंद था। दो दिन पहले ही उसे कोर्ट ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का दोषी पाए जाने के बाद दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मंगलवार देर शाम कैदी ने उसी के बैरक के पीछे लोवर के नाड़े से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। नियमानुसार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा इस मामले की जांच करवाई गई है।

Hindi News / Khandwa / रेपिस्ट पिता ने जेल में लगाई फांसी, 2 दिन पहले ही कोर्ट ने सुनाई थी डबल उम्रकैद की सजा

ट्रेंडिंग वीडियो