विटामिन ए से बचाव होता
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी जुगतावत ने कहा कि 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देकर बच्चों की रोग प्रतिरोध क्षमता में वृद्धि होती है। शरीर का संक्रमण, कुपोषण और अन्य बीमारियों से बचाव होता है, वृद्धि में विकास में सहायता करता है, त्वचा और आंखों को स्वस्थ रखता है, रतौंधी से बचाव, एनीमिया नियंत्रण में सहायक, मीजल्स एवं दस्त रोग से होने वाली मृत्यु रोकता है। समुदाय में 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग की जा रही है।
दस्तक अभियान का दूसरा चरण
दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 18 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 9 माह से 5 वर्ष तक को बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जा रही है। इसमें जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। जन्म से 5 वर्ष तक के एनीमिया बच्चों का फॉलोअप कर सेहत की जांच कर रहे हैं। 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की अनुपूरक खुराक जिसमें 9 माह से 1 वर्ष तक के बच्चों को 1 एमएल व 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 एमएल खुराक पिलाई जा रही है।