दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक जितेंद्र मजदूरी का काम करता था। उसके परिवार में पति-पत्नी और बेटा-बेटी है। दोनों की उम्र छह-सात साल बताई जा रही है। दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
इस पूरे मामले पर एसआई निर्मल कन्नौजे ने बताया कि नायरा पेट्रोल पंप के पास बुधवार की रात हादसा हुआ था। जिसमें जितेंद्र नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद गुरुवार की सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा गया। इसके बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बस ड्राइवर की तलाश जारी है।