scriptनागरिक निरोगी काया अभियान : 5 दिन में 25000 की स्क्रीनिंग में बीपी, शुगर, फैटी लीवर के 2600 नए मरीज | Citizen's Healthy Body Campaign: More than 2600 new patients of BP, sugar, fatty liver were found in the screening of 25 thousand in 5 days | Patrika News
समाचार

नागरिक निरोगी काया अभियान : 5 दिन में 25000 की स्क्रीनिंग में बीपी, शुगर, फैटी लीवर के 2600 नए मरीज

उप स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच दिन के भीतर 30 प्लस 25 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें बीपी, शुगर और फैटी लीवर के 2689 नए मरीज मिले हैं। स्क्रीनिंग में बीपी के 13%, शुगर के 9 % और फैटी लीवर के 14 % नए मरीज चिह्नित किए गए हैं।

खंडवाFeb 27, 2025 / 12:20 pm

Rajesh Patel

Citizen Healthy Body Campaign

उप स्वास्थ्य केंद्र पर बीपी, शुगर, फैटी लीवर की जांच करते नर्सिंग स्टाफ

सरकार की नागरिक निरोगी काया अभियान में जनता की स्क्रीनिंग के दौरान चौकाने वाली रिपोर्ट आ रही है। उप स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच दिन के भीतर 30 प्लस 25 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें बीपी, शुगर और फैटी लीवर के 2689 नए मरीज मिले हैं। स्क्रीनिंग में बीपी के 13%, शुगर के 9 % और फैटी लीवर के 14 % नए मरीज चिह्नित किए गए हैं।
उप स्वास्थ्य केंद्रों पर स्क्रीनिंग 31 मार्च तक

स्क्रीनिंग के दौरान जांच में मिले मरीजों के खून के नमूने लिए जा रहे हैं। लैब में जांच रिपोर्ट के आधार पर इलाज शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग नागरिक निरोगी काया अभियान के तहत 20 से 31 मार्च तक विशेष अभियान शुरू किया है। प्रारंभिक चरण में अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में संजीवनी क्लीनिक पर और ग्रामीण क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएचओ नर्सिंग स्टाफ के साथ स्क्रीनिंग कर रहे हैं। चिह्नित मरीजों की जांच के साथ इलाज दिया जा रहा है।
पंच दिन में बीपी-शुगर के 10-10 हजार की जांच

पांच दिन के भीतर बीपी व शुगर के दस-दस हजार और फैटी लीवर के पांच हजार से अधिक की स्क्रीनिंग की गई है। स्क्रीनिंग के दौरान चिह्नित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है। खून की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें विशेष इलाज दिया जाएगा। उप स्वास्थ्य केंद्रों पर बीपी, शुगर और फैटी लीवर के गंभीर मरीजों को मुख्यालय पर रैफर किया जा रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती के लिए व्यवस्था बनाई गई है।
फैक्ट फाइल

रोग——स्क्रीनिंग——-खोजे गए नए मरीज

बीपी 10870 1417

शुगर 10520 869

फैटी लीवर 5020 703

वर्जन–नागरिक निरोगी काया अभियान के नोडल अधिकारी, डॉ विशाल श्रीवास्तव का कहना है कि अभियान के तहत उप स्वास्थ्य केंद्रों बीपी, शुगर और फैटी लीवर के नए मरीजों की खोज के लिए जांच की जा रही है। स्क्रीनिंग के दौरान अब तक खोजे गए नए मरीजों के खून के नमूने भी लिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर इलाज शुरू किया गया है।

Hindi News / News Bulletin / नागरिक निरोगी काया अभियान : 5 दिन में 25000 की स्क्रीनिंग में बीपी, शुगर, फैटी लीवर के 2600 नए मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो