scriptबेटी को करनी थी पसंद के लड़के से शादी, पिता को चल गया पता फिर… | Honor killing Father strangled his daughter | Patrika News
खंडवा

बेटी को करनी थी पसंद के लड़के से शादी, पिता को चल गया पता फिर…

Honor killing: पिता के समझाने के बाद भी नहीं मानी बेटी तो पिता ने अपने ही हाथों से घोंट दिया गला…।

खंडवाApr 03, 2025 / 07:54 pm

Shailendra Sharma

khandwa
Honor killing: मध्यप्रदेश के खंडवा में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी 16 साल की नाबालिग बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को अपने पिता यानी नाबालिग के दादा के साथ मिलकर बोरे में भरकर इंदिरा सागर बांध के बैक वॉटर में ले जाकर फेंक दिया था। अब पुलिस ने नाबालिग की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पिता व दादा को गिरफ्तार कर लिया है।
khandwa murder

30 मार्च को मिली थी नाबालिग लड़की की लाश

30 मार्च को हरसूद थाना पुलिस को चारखेड़ा रेलवे ब्रिज के पास एक नाबालिग लड़की की लाश बोरे में बैक वाटर में मिली थी। पुलिस ने मामल की जांच शुरू की तो जल्द ही नाबालिग की पहचान हो गई और पुलिस ने उसकी हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने नाबालिग लड़की की हत्या के जुर्म में उसके पिता और दादा को गिरफ्तार किया है। पिता ने बेटी की गला घोंटकर हत्या की थी और दादा ने लाश को बैक वॉटर में ले जाकर फेंकने में मदद की थी।

यह भी पढ़ें

डांस क्लास में शुरू हुई लव स्टोरी, शादी करते ही मचा बवाल..

khandwa news


अपनी पसंद के लड़के से करना चाहती थी शादी…

पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि बेटी की उम्र 16 साल थी वो एक लड़के को पसंद करती थी और अपनी पसंद के लड़के से ही शादी करना चाहती थी। उसे वो लड़का पसंद नहीं था इसलिए उसने बेटी को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन बेटी नहीं मानी तो फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी और पिता के साथ मिलकर लाश को बोरे में भरकर बैक वाटर में ले जाकर फेंक दिया था।

Hindi News / Khandwa / बेटी को करनी थी पसंद के लड़के से शादी, पिता को चल गया पता फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो